ETV Bharat / state

सरस घी के दामों में हुई बढ़ोतरी, 15 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ, नई दरें आज से लागू - Rajasthan Hindi News

देश में बढ़ती महंगाई के बीच प्रदेशवासियों को आरसीडीएफ ने भी झटका (Rcdf Saras Ghee Cost Increase) दिया है. आरसीडीएफ ने सरस घी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई दरें आज से लागू होंगी.

Rcdf Saras Ghee Cost Increase
सरस घी के दामों में हुई बढ़ोतरी
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:30 AM IST

जयपुर. सरस घी एक बार फिर महंगा हो गया है. सरस घी के पॉली पैक पर 15 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है. पॉली पैक 558 रुपये से बढ़कर 573 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. मंगलवार से सरस घी के दामों में बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई है. घी के दामों में बढ़ोतरी होने से आमजन की जेब पर भी भार बढ़ गया है.

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने एक बार फिर से सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की है. सरस घी के दामों में आरसीडीएफ ने 15 से 20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. सरस घी के दामों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त महंगाई का भार पड़ेगा.

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के मैनेजर विनोद गेरा के अनुसार, सरस का साधारण घी का 1 लीटर पैकेट जिसकी कीमत 558 रुपये थी उसकी कीमत अब 573 रुपये कर दी गई है. वहीं, 15 किलो के 10 पैकेट की कीमत मे 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले 618 रुपये प्रति किलो का था अब उसे 638 रुपए प्रति किलो कर दिया गया. गाय के घी का 1 लीटर पर 593 रुपये से बढ़कर 608 रुपये का हो गया है.

पढ़ें : Saras Ghee Price Hike: सरस दूध के बाद अब घी भी हुआ महंगा, बिगड़ेगा घर का बजट

दीवाली के बाद बढ़ाई थी कीमत: बता दें कि इससे पहले भी सरस ने दीपावली के तुरंत बाद नवंबर में सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की थी. वहीं, जानकारी के अनुसार घी के दामों में बढ़ोतरी गर्मी के मौसम में दूध की आवक कम होने की वजह बताई जा रही है. सर्दियों की बजाय गर्मी के मौसम में पशुओं में दूध उत्पादक की क्षमता प्रभावित होती है.

जयपुर. सरस घी एक बार फिर महंगा हो गया है. सरस घी के पॉली पैक पर 15 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है. पॉली पैक 558 रुपये से बढ़कर 573 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. मंगलवार से सरस घी के दामों में बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई है. घी के दामों में बढ़ोतरी होने से आमजन की जेब पर भी भार बढ़ गया है.

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने एक बार फिर से सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की है. सरस घी के दामों में आरसीडीएफ ने 15 से 20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. सरस घी के दामों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त महंगाई का भार पड़ेगा.

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के मैनेजर विनोद गेरा के अनुसार, सरस का साधारण घी का 1 लीटर पैकेट जिसकी कीमत 558 रुपये थी उसकी कीमत अब 573 रुपये कर दी गई है. वहीं, 15 किलो के 10 पैकेट की कीमत मे 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले 618 रुपये प्रति किलो का था अब उसे 638 रुपए प्रति किलो कर दिया गया. गाय के घी का 1 लीटर पर 593 रुपये से बढ़कर 608 रुपये का हो गया है.

पढ़ें : Saras Ghee Price Hike: सरस दूध के बाद अब घी भी हुआ महंगा, बिगड़ेगा घर का बजट

दीवाली के बाद बढ़ाई थी कीमत: बता दें कि इससे पहले भी सरस ने दीपावली के तुरंत बाद नवंबर में सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की थी. वहीं, जानकारी के अनुसार घी के दामों में बढ़ोतरी गर्मी के मौसम में दूध की आवक कम होने की वजह बताई जा रही है. सर्दियों की बजाय गर्मी के मौसम में पशुओं में दूध उत्पादक की क्षमता प्रभावित होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.