ETV Bharat / state

राजस्थान में पीसीसी का पोस्टर प्लान, पीएम मोदी से पूछे जा रहे हैं सवाल - Twitter trend against PM Modi

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने वाले पोस्टर्स बीकानेर में लगाए गए हैं. पोस्टर्स में पीएम मोदी से ओपीएस, लम्पी और किसान कर्ज माफी के मुद्दों पर जवाब मांगे गए हैं.

Rajasthan Congress poster campaign against PM Modi
राजस्थान में पीसीसी का पोस्टर प्लान, पीएम मोदी से पूछे जा रहे हैं सवाल
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 11:39 PM IST

कुछ इस तरह चल रहा राजस्थान में पीएम मोदी से सवाल पूछता पोस्टर वार

जयपुर. राजस्थान चुनावी साल में दाखिल हो चुका है और इस साल के आखिर में यहां मतदान भी होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी-अपनी आक्रामक रणनीति के जरिए जनता तक प्रदेश के मुद्दों को पहुंचाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 9 महीने में सातवीं बार राजस्थान के दौरे पर हैं. दूसरी ओर भाजपा के चुनावी चेहरे को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक पुख्ता प्लान तैयार किया है. आज 8 जुलाई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के दौरे पर रहे, तब कांग्रेस कमेटी ने पोस्टर बैनर के जरिए प्रधानमंत्री से प्रदेश के मुद्दों पर सीधे सवाल किये हैं. जवाब दो मोदी जी के टाइटल से लगे इन पोस्टर्स की चर्चा बीकानेर शहर में भी रही. पोस्टर से न्यू पेंशन स्कीम, लम्पी और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दे हैं.

प्रदेश कांग्रेस समिति के इस कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर भी असर नजर आया. जहां प्रधानमंत्री से राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर सवालों को लेकर लोग ट्वीट करते हुए दिखे. इस दौरान प्रदेश के बैंकों से हुई कर्ज माफी की तुलना में राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों के कर्ज में राहत नहीं मिलने, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के वायरल वीडियो, गाय में फैली लंपी डिजीज और एनपीएस जैसे मुद्दे शामिल रहे. प्रदेश कांग्रेस अपनी आक्रामक रणनीति के तहत प्रधानमंत्री के दौरे वाली जगह पर पोस्टर्स के जरिए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करती हुई नजर आई. गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी साफ कर चुकी है कि प्रदेश में उनका चुनावी चेहरा पीएम मोदी ही होंगे, किसी स्थानीय नेता को भाजपा अपना चेहरा घोषित नहीं करेगी.

पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ, आरएलपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

यह कहा राजनीतिक विश्लेषकों नेः वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक राजस्थान की सियासत में सीधे प्रधानमंत्री से सवाल करने का यह तरीका नया है. जिसमें कांग्रेस की कामयाबी आने वाले वक्त पर निर्भर होगी. लेकिन यह पैंतरा पीसीसी का आक्रमक रुख जाहिर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य के मुताबिक बीकानेर में लगे पोस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले भाजपाइयों के बीच चर्चा का मुद्दा बन चुके हैं. सभा स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे पोस्टर को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हो रही है.

पढ़ें: गहलोत सरकार के पास बिजली खरीदने का पैसा ही नहीं, मुफ्त में कैसे बांटेगी : हीरालाल नागर

केजरीवाल के सामने थे राजस्थान की योजनाओं के मुद्देः राजस्थान कांग्रेस अपने प्रचार अभियान को आक्रामक कर चुकी है. जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल लगातार जनता के बीच घोषणाएं करके चर्चा बटोर रहे थे, ऐसे में राजस्थान में बीते दिनों श्रीगंगानगर के दौरे पर उन्हें राजस्थान सरकार की योजनाओं के पोस्टर्स ने मौका नहीं दिया. हालात यह हो गए कि अरविंद केजरीवाल को इस बात का जिक्र मंच से करना पड़ा कि रास्ते में राजस्थान सरकार ने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार वाले पोस्टर लगा रखे हैं. विपक्ष में इस रणनीति को लेकर चर्चा भी हो रही है.

कुछ इस तरह चल रहा राजस्थान में पीएम मोदी से सवाल पूछता पोस्टर वार

जयपुर. राजस्थान चुनावी साल में दाखिल हो चुका है और इस साल के आखिर में यहां मतदान भी होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी-अपनी आक्रामक रणनीति के जरिए जनता तक प्रदेश के मुद्दों को पहुंचाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 9 महीने में सातवीं बार राजस्थान के दौरे पर हैं. दूसरी ओर भाजपा के चुनावी चेहरे को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक पुख्ता प्लान तैयार किया है. आज 8 जुलाई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के दौरे पर रहे, तब कांग्रेस कमेटी ने पोस्टर बैनर के जरिए प्रधानमंत्री से प्रदेश के मुद्दों पर सीधे सवाल किये हैं. जवाब दो मोदी जी के टाइटल से लगे इन पोस्टर्स की चर्चा बीकानेर शहर में भी रही. पोस्टर से न्यू पेंशन स्कीम, लम्पी और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दे हैं.

प्रदेश कांग्रेस समिति के इस कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर भी असर नजर आया. जहां प्रधानमंत्री से राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर सवालों को लेकर लोग ट्वीट करते हुए दिखे. इस दौरान प्रदेश के बैंकों से हुई कर्ज माफी की तुलना में राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों के कर्ज में राहत नहीं मिलने, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के वायरल वीडियो, गाय में फैली लंपी डिजीज और एनपीएस जैसे मुद्दे शामिल रहे. प्रदेश कांग्रेस अपनी आक्रामक रणनीति के तहत प्रधानमंत्री के दौरे वाली जगह पर पोस्टर्स के जरिए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करती हुई नजर आई. गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी साफ कर चुकी है कि प्रदेश में उनका चुनावी चेहरा पीएम मोदी ही होंगे, किसी स्थानीय नेता को भाजपा अपना चेहरा घोषित नहीं करेगी.

पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस ने किया सदबुद्धि यज्ञ, आरएलपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

यह कहा राजनीतिक विश्लेषकों नेः वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक राजस्थान की सियासत में सीधे प्रधानमंत्री से सवाल करने का यह तरीका नया है. जिसमें कांग्रेस की कामयाबी आने वाले वक्त पर निर्भर होगी. लेकिन यह पैंतरा पीसीसी का आक्रमक रुख जाहिर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य के मुताबिक बीकानेर में लगे पोस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले भाजपाइयों के बीच चर्चा का मुद्दा बन चुके हैं. सभा स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे पोस्टर को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हो रही है.

पढ़ें: गहलोत सरकार के पास बिजली खरीदने का पैसा ही नहीं, मुफ्त में कैसे बांटेगी : हीरालाल नागर

केजरीवाल के सामने थे राजस्थान की योजनाओं के मुद्देः राजस्थान कांग्रेस अपने प्रचार अभियान को आक्रामक कर चुकी है. जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल लगातार जनता के बीच घोषणाएं करके चर्चा बटोर रहे थे, ऐसे में राजस्थान में बीते दिनों श्रीगंगानगर के दौरे पर उन्हें राजस्थान सरकार की योजनाओं के पोस्टर्स ने मौका नहीं दिया. हालात यह हो गए कि अरविंद केजरीवाल को इस बात का जिक्र मंच से करना पड़ा कि रास्ते में राजस्थान सरकार ने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार वाले पोस्टर लगा रखे हैं. विपक्ष में इस रणनीति को लेकर चर्चा भी हो रही है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.