जयपुर. राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद ही सही, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को उनकी टीम मिल गई है. लेकिन जिस तरह से उदयपुर के चिंतन शिविर में यह कहा गया था कि संगठन में महिलाओं को पर्याप्त जगह दी जाएगी और उसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि संगठन में महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा पद उन्हें दिए जाएंगे. वह अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकी हैं.
हालात यह है कि सोमवार रात घोषित किए गए 25 जिला अध्यक्षों में से एक भी जिलाध्यक्ष महिला नहीं है और अगर पुराने 13 जिला अध्यक्षों के नाम भी जोड़ दिए जाएं तो केवल एक सीकर वह जिला है जहां सुनीता घटाला के रूप में किसी महिला को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. मतलब साफ है कि डोटासरा को जिला अध्यक्षों में तो महिलाएं नहीं मिलीं हैं तो वहीं संगठन में भी महिलाओं को ज्यादा जगह नहीं मिली है.
पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, गहलोत और डोटासरा का दबदबा...पायलट को सांत्वना
जहां डोटासरा की टीम में शामिल 21 उपाध्यक्षों में से केवल 2 महिला उपाध्यक्ष हैं तो 48 महासचिव में से 9 महिला महासचिव हैं. इसी तरह से अगर सचिवों की बात करें तो कुल 121 सचिवों में से 18 महिला सचिव हैं. इस तरह से कुल 190 पदाधिकारियों में से 29 पदाधिकारी महिलाएं बनाई गईं हैं.
जिलाध्यक्ष : 38 में से 1 महिला जिलाध्यक्ष
- सीकर जिलाध्यक्ष - सुनीता गठाला (महिला)
21 उपाध्यक्ष में से 2 महिलाएं
- नसीम अख्तर इंसाफ
- मंजू मेघवाल
48 महासचिवों में से 9 महिलाएं
- रीटा चौधरी
- प्रतिष्ठा यादव
- राखी गौतम
- सुमन यादव
- सफिया जुबैर
- इंदिरा मीणा
- मिनाक्षी चंद्रावत
- अंजना मेघवाल
- शिमला देवी नायक
121 में से 18 सचिव महिलाएं
- शिखा मील बराला
- कविता गुर्जर
- रंजना शर्मा
- सरलेश सिंह राणा
- तारा बेनीवाल
- रूबी खान
- कल्पना भटनागर
- अनिता मीणा
- लीलावती वर्मा
- रामदेवी बावेड़ी
- अर्चना सुराणा
- विभा माथुर
- गरिमा राजपुरोहित
- डिम्पल राठौड़
- माया सुवालका
- प्रवीणा मेघवाल
- शबनम गोदारा
- पूजा वर्मा