ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर में करेंगे कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास

राजधानी जयपुर में बनने वाले कांग्रेस भवन का शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों आगामी 23 सितंबर को किया जाएगा. उसके बाद दोनों कांग्रेस के जिला, मंडल, ब्लॉक और बुथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

खड़गे, राहुल गांधी
खड़गे, राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 11:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का आने वाले सालों में नया एड्रेस संसार चंद्र रोड चांदपोल की जगह मानसरोवर जयपुर होने जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 6000 वर्ग मीटर जमीन मानसरोवर के द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नई सिटी पार्क के सामने प्रदेश कांग्रेस की नई बिल्डिंग के लिए अलॉट भी कर दी है. लेकिन क्योंकि प्रदेश कांग्रेस यह चाहती है कि राजस्थान का नया मुख्यालय बने. साथ ही इसका शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों हो. यही कारण है कि जमीन अलॉट होने के कई दिनों बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.

बता दें कि यह शिलान्यास कार्यक्रम पहले 23 अगस्त को होना तय था, लेकिन समय की कमी के चलते इस कार्यक्रम टाला गया. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ मिलकर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से राजस्थान में नए कांग्रेस भवन के शिलान्यास कार्यक्रम का समय ले लिया है. अब आगामी 23 सितंबर को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी जयपुर में बनने वाले नए कांग्रेस मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें CWC meeting : कांग्रेस को रोकने के लिए बीआरएस, AIMIM और बीजेपी हुए एक, कांग्रेस को सुनने के लिए तेलंगाना की जनता बेकरार : खेड़ा

शिलान्यास के बाद खड़गे और राहुल गांधी की प्रदेश के जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ पदाधिकारी संग वार्ता : राजधानी जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस भवन करीब 80 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. जो कि पूरी तरह से हाईटेक और मल्टी स्टोरी होगा. जिसमें कांग्रेस के हर अग्रिम संगठन के बैठने के लिए जगह होगी. हालांकि नए कांग्रेस भवन की शिलान्यास के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और सभी 52,000 बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे. इस सम्मेलन के जरिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान में सरकार कैसे रिपीट हो उसका मंत्र भी देंगे. नए राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय की शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मानसरोवर भी जाएंगे और 11:00 बजे उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जयपुर संभाग के जिला अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई है.

पढ़ें Rahul Gandhi's Formula for Tough Seats : हारने वाली सीटों पर कैसे जीत मिलेगी, राहुल ने दिया ये सुझाव

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का आने वाले सालों में नया एड्रेस संसार चंद्र रोड चांदपोल की जगह मानसरोवर जयपुर होने जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 6000 वर्ग मीटर जमीन मानसरोवर के द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नई सिटी पार्क के सामने प्रदेश कांग्रेस की नई बिल्डिंग के लिए अलॉट भी कर दी है. लेकिन क्योंकि प्रदेश कांग्रेस यह चाहती है कि राजस्थान का नया मुख्यालय बने. साथ ही इसका शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों हो. यही कारण है कि जमीन अलॉट होने के कई दिनों बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.

बता दें कि यह शिलान्यास कार्यक्रम पहले 23 अगस्त को होना तय था, लेकिन समय की कमी के चलते इस कार्यक्रम टाला गया. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ मिलकर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से राजस्थान में नए कांग्रेस भवन के शिलान्यास कार्यक्रम का समय ले लिया है. अब आगामी 23 सितंबर को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी जयपुर में बनने वाले नए कांग्रेस मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें CWC meeting : कांग्रेस को रोकने के लिए बीआरएस, AIMIM और बीजेपी हुए एक, कांग्रेस को सुनने के लिए तेलंगाना की जनता बेकरार : खेड़ा

शिलान्यास के बाद खड़गे और राहुल गांधी की प्रदेश के जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ पदाधिकारी संग वार्ता : राजधानी जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस भवन करीब 80 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. जो कि पूरी तरह से हाईटेक और मल्टी स्टोरी होगा. जिसमें कांग्रेस के हर अग्रिम संगठन के बैठने के लिए जगह होगी. हालांकि नए कांग्रेस भवन की शिलान्यास के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और सभी 52,000 बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे. इस सम्मेलन के जरिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान में सरकार कैसे रिपीट हो उसका मंत्र भी देंगे. नए राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय की शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मानसरोवर भी जाएंगे और 11:00 बजे उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जयपुर संभाग के जिला अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई है.

पढ़ें Rahul Gandhi's Formula for Tough Seats : हारने वाली सीटों पर कैसे जीत मिलेगी, राहुल ने दिया ये सुझाव

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.