ETV Bharat / state

Gehlot vs Pilot: रंधावा बोले गहलोत बड़े तो पायलट छोटे भाई, जल्द बैठेंगे...मनमुटाव पर कही ये बात

कांग्रेस पार्टी के अधिवेश की तैयारियों के बीच प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट के बीच चल रहे मनमुटाव और गुटबाजी की खबरों से (Randhawa Denied Tussle between Gehlot and Pilot) इनकार किया है. साथ ही गहलोत को अपना बड़ा भाई और पायलट को छोटा भाई कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 11:46 AM IST

रंधावा ने गहलोत को बड़ा और पायलट को छोटा भाई बताया

जयपुर. कांग्रेस पार्टी अब छत्तीसगढ़ में होने वाले अपने अधिवेशन की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में फरवरी महीने में राजस्थान में कांग्रेस संगठन की ओर से कोई उठापटक नहीं होने की संभावना है. वहीं, राजस्थान कांग्रस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना बड़ा भाई और सचिन पायलट को अपना छोटा भाई बताया है.

रंधावा ने कहा कि गहलोत उनके बड़े भाई और पायलट छोटे भाई की तरह हैं. जल्द हमलोग साथ बैठेंगे. वहीं, पायलट 17 फरवरी से फिर राजनीतिक दौरे की तैयारियों में हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कुर्सी का विवाद भले ही अभी शांत हो गया है, लेकिन यह शांतिकाल कब तक जारी रहेगा कहा नहीं जा सकता. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. भले ही गहलोत ने अपनी शेरो शायरी के जरिए पायलट का जवाब दिया हो, लेकिन पायलट ने गहलोत के बजट की तारीफ कर अभी भी शांतिकाल जारी रखा है.

पढ़ें. नाम लिए बिना गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी

जिस तरह से राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना बड़ा भाई और सचिन पायलट को अपना छोटा भाई बताया है उससे साफ है कि रंधावा को अभी कांग्रेस आलाकमान ने दोनों के बीच सामंजस्य बैठाने का टास्क दिया है. यही कारण है कि रंधावा ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच किसी भी गुटबाजी से साफ इनकार करते हुए कहा कि वह इन दोनों नेताओं के साथ जल्द बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर दोनों नेताओं में किसी तरीके का मनमुटाव होता तो वह दिख जाता.

पायलट समर्थक कर रहे राजनीतिक दौरे की तैयारी : माना जा रहा है कि फरवरी महीने में कांग्रेस अधिवेशन के चलते राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में कोई राजनीतिक हलचल नहीं होगी, लेकिन इस बीच सचिन पायलट समर्थक एक बार फिर सचिन पायलट के राजनीतिक दौरे की तैयारी में जुट गए हैं. जनवरी महीने में पायलट नागौर के परबतसर, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा, पाली के बाली, झुंझुनू के गुड़ा और जयपुर में युवा संवाद के जरिए गहलोत पर खुला हमला करते दिखाई दिए थे. हालांकि अभी पायलट कैंप की ओर से पूर्वी राजस्थान में हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर नजर रखी जा रही है. ताकि पता चल सके कि उनके गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव कितना रहता है. इस दौरे के बाद ही पायलट के आगामी राजनीतिक दौरे शुरू हो सकते हैं. इस बार माना जा रहा है कि पायलट पूर्वी राजस्थान में ही अपने दौरे करेंगे.

रंधावा ने गहलोत को बड़ा और पायलट को छोटा भाई बताया

जयपुर. कांग्रेस पार्टी अब छत्तीसगढ़ में होने वाले अपने अधिवेशन की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में फरवरी महीने में राजस्थान में कांग्रेस संगठन की ओर से कोई उठापटक नहीं होने की संभावना है. वहीं, राजस्थान कांग्रस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना बड़ा भाई और सचिन पायलट को अपना छोटा भाई बताया है.

रंधावा ने कहा कि गहलोत उनके बड़े भाई और पायलट छोटे भाई की तरह हैं. जल्द हमलोग साथ बैठेंगे. वहीं, पायलट 17 फरवरी से फिर राजनीतिक दौरे की तैयारियों में हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कुर्सी का विवाद भले ही अभी शांत हो गया है, लेकिन यह शांतिकाल कब तक जारी रहेगा कहा नहीं जा सकता. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. भले ही गहलोत ने अपनी शेरो शायरी के जरिए पायलट का जवाब दिया हो, लेकिन पायलट ने गहलोत के बजट की तारीफ कर अभी भी शांतिकाल जारी रखा है.

पढ़ें. नाम लिए बिना गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी

जिस तरह से राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना बड़ा भाई और सचिन पायलट को अपना छोटा भाई बताया है उससे साफ है कि रंधावा को अभी कांग्रेस आलाकमान ने दोनों के बीच सामंजस्य बैठाने का टास्क दिया है. यही कारण है कि रंधावा ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच किसी भी गुटबाजी से साफ इनकार करते हुए कहा कि वह इन दोनों नेताओं के साथ जल्द बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर दोनों नेताओं में किसी तरीके का मनमुटाव होता तो वह दिख जाता.

पायलट समर्थक कर रहे राजनीतिक दौरे की तैयारी : माना जा रहा है कि फरवरी महीने में कांग्रेस अधिवेशन के चलते राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में कोई राजनीतिक हलचल नहीं होगी, लेकिन इस बीच सचिन पायलट समर्थक एक बार फिर सचिन पायलट के राजनीतिक दौरे की तैयारी में जुट गए हैं. जनवरी महीने में पायलट नागौर के परबतसर, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा, पाली के बाली, झुंझुनू के गुड़ा और जयपुर में युवा संवाद के जरिए गहलोत पर खुला हमला करते दिखाई दिए थे. हालांकि अभी पायलट कैंप की ओर से पूर्वी राजस्थान में हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर नजर रखी जा रही है. ताकि पता चल सके कि उनके गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव कितना रहता है. इस दौरे के बाद ही पायलट के आगामी राजनीतिक दौरे शुरू हो सकते हैं. इस बार माना जा रहा है कि पायलट पूर्वी राजस्थान में ही अपने दौरे करेंगे.

Last Updated : Feb 12, 2023, 11:46 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.