जयपुर. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त हुए सुखजिंदर गुरुवार को रंधावा भारत जोड़ो यात्रा में (Sukhjinder Randhawa in Bharat Jodo Yatra) शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे. रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी आज वही काम कर रहे हैं जो कभी आजादी से पहले कांग्रेस ने किया था. उन्होंने राजस्थान को लेकर कहा कि अभी यात्रा चल रही है. इसके बाद सबसे पहला काम पार्टी में अनुशासन कायम करना होगा, व्यक्ति विशेष उनके लिए बाद में आते हैं.
अनुशासन पहला काम
राजस्थान में कांग्रेस में जिस तरह से सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच अदावत सामने आ रही है, वह किसी से छुपा नहीं है. इतना ही नहीं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के विवाद के बीच प्रभारी अजय माकन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया. अब प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को कांग्रेस ने राजस्थान की जिम्मेदारी दी है. रंधावा ने साफ शब्दों में कहा है (Randhawa focus to maintain discipline in congress) कि उनका प्राथमिकता पार्टी में अनुशासन कायम करना है, इसके बाद अन्य कार्य.
जल्द बनेगी कमेटियां
सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा चल रही है, उसमें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. छोटे से लेकर बड़े, बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सब इसमें शामिल हैं. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस आज वही कर रही है जो उसने आजादी से पहले किया था. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने को लेकर रंधावा ने कहा कि (Sukhjinder Randhawa on congress) अभी तो यात्रा चल रही है इसके बाद पीसीसी ब्लॉक कमेटी और अन्य कमेटियों को मजबूत किया जाएगा. यात्रा खत्म होने के बाद राजस्थान में सभी नेताओं के साथ बैठ कर विशेष चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी. किस तरह से आगे काम किया जाए खासकर जो खाली पद पड़े या जो कमेटियां बननी बाकी है उस काम को पूरा किया जाएगा.
सरकार काम जनता तक पहुंचे
रंधावा ने कहा कि कांग्रेस के काम को जनता ने देखा है. उस काम से प्रदेश की आम जनता काफी खुश है. लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आगे भी मील इसको लेकर काम किया जाएगा. रंधावा ने कहा कि सरकार ने इन 4 सालों में किया है वह जनता के बीच में ले जाना होगा, प्रचार-प्रसार हमें करना होगा. अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए भी लगातार काम करने की जरूरत है. जनता को यह दिखाना होगा कि सरकार ने किस किस तरह से उनके लिए काम किया है. रंधावा कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं बहुत अच्छे से प्रदेश में शुरू की गई हैं. बस जरूरत है कि सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाया जाए. जल्द ही इसको लेकर रणनीति बनाएंगे और आम जनता के बीच में सरकार के कामकाज को लेकर जाएंगे.
सोनिया गांधी का जन्मदिन नई रोशनी लाएगा
सोनिया गांधी के राजस्थान में जन्मदिन मनाने पर रंधावा ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि राजस्थान में यात्रा चल रही है और इसी दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का जन्मदिन भी है. यह एक नई रोशनी लेकर आएगा. सोनिया गांधी की राजस्थान में जन्मदिन मनाने से कार्यकर्ताओं में भी एक उत्साह का संचार होगा. 2023 में सरकार रिपीट होने की बात को लेकर रंधावा ने कहा कि बिल्कुल करेंगे राजस्थान के लोग बहुत समझदार हैं. सरकार ने जो काम किया है उसका जनता समर्थन करेगी. हालांकि पार्टी की जिम्मेदारी है कि जो सरकार के कामकाज है उस कामकाज को आम जनता तक पहुंचे.