जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के सह-प्रभारी विवेक बंसल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस का मकसद सिर्फ परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. इसी उदेश्य से प्रियंका गांधी ने बसों का बंदोबस्त किया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने हमको बॉर्डर पर ही रोक लिया.
बंसल ने कहा कि, इजाजत मिलने के बाद ही हम वहां पहुंचे थे लेकिन फिर हमें वहां पर रोक लिया गया. हमसे कहा गया कि, लखनऊ से आदेश आए हैं. विवेक बंसल ने कहा कि, हमसे यह भी कहा गया था कि उन्हें जल्द ही छोड़ दिया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि, जब तक हमें अनुमति नहीं मिलेगी तब तक नहीं हटेंगे. ऐसे में हम इंतजार करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति का.
क्या है मामला:
प्रवासी मजदूरों की बस राजनीति ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को आमने-सामने कर दिया है. कांग्रेस ने भी सभी कागजी औपचारिकता पूरी करने वाली 879 बसों के संचालन पर जोर दिया है. प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा है कि वह जितनी बसें ठीक हैं. उनका इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए करे.
एक और चिट्ठी लिखकर कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि बुधवार 20 मई की शाम चार बजे तक सभी बसें यूपी बॉर्डर पर आगरा और नोएडा में मौजूद रहेंगी. सरकार उनका इस्तेमाल करना चाहे तो कर ले.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगी बसें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार को आगरा में गिरफ्तार किए जाने से कांग्रेस में खासा आक्रोश है. बुधवार को जिलों में प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरकार के रुख का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के जमानत पर बाहर निकलने के बाद राजनीतिक आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.