ETV Bharat / state

गहलोत सरकार को फ्री मोबाइल योजना से घेरेगी बीजेपी, फेल कार्ड किया तैयार, बनाई ये रणनीति - नहीं सहेगा राजस्थान

गहलोत सरकार रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री मोबाइल देने जा रही है. इस बीच प्रदेश बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए फेल कार्ड तैयार किया है. बीजेपी का दावा है कि इस कार्ड पर एक क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करने पर गहलोत सरकार के साढ़े 4 साल के कुशासन दिखाए जाएंगे.

Fail Card of Gehlot Government
गहलोत सरकार का फेल कार्ड
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 5:13 PM IST

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री मोबाइल देने जा रही है. वहीं, विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इसी मोबाइल के जरिए गहलोत सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई है. महिलाओं को दिए जाने वाले मोबाइल पर बीजेपी सरकार के कुशासन को दिखाएगी. भाजपा के अनुसार एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है, जिसे स्कैन करने पर गहलोत सरकार की साढ़े 4 साल के कुशासन के काले चिट्ठे दिखाए जाएंगे.

मोबाइल पर नाकामी दिखाएगी : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी ने गहलोत सरकार का फेल कार्ड तैयार किया है. उनका दावा है कि इसमें सरकार जिन 9 योजनाओं में फेल हुई है उसका पूरा लेखा-जोखा है. इसके साथ कि उस कार्ड पर लिखा गया है 'अब भाजपा इसका समाधान'. चतुर्वेदी ने कहा कि इस कार्ड को लेकर राजस्थान के हर बूथ, हर घर में जाएंगे और जन संपर्क करकरे उन्हें यह कार्ड देंगे. इसके साथ ही इसमें जो नंबर दिया हुआ है उस पर मिस कॉल करवाएंगे.

पढ़ें. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान : 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय को घेरेंगे भाजपाई, BJP बोली- पांचों दिशाओं से आएंगे कार्यकर्ता

प्रलोभन देने की कोशिश : उन्होंने कहा कि इस कार्ड में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ एक क्यूआर कोड लगा हुआ है. दावा है कि इसे स्कैन करने पर गहलोत सरकार के साढ़े 4 साल के काले कारनामे निकलकर सामने आ जाएंगे. अरुण चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत हमारा काम और सुविधाजनक करने जा रहे हैं. वो प्रदेश की महिलाओं को रक्षा बंधन पर फ्री मोबाइल दे रहे हैं, अब बीजेपी उसी मोबाइल पर उन महिलाओं को सरकार के साढ़े 4 साल के कुशासन को दिखाएगी. इससे उन्हें पता लग सकेगा कि चुनाव आ रहे हैं तो सरकार उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रलोभन देने की कोशिश कर रही है.

भाजपा ने तैयार किया फेल कार्ड : बीजेपी ने गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल का एक फेल कार्ड तैयार किया है. 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत घर-घर जाकर गहलोत सरकार का फेल कार्ड बांटा जा रहा है. कार्ड में आम जनता से जुड़े 9 मुद्दों को शामिल किया गया है, जिसमें प्रशासन, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान सम्मान, दलित आदिवासियों का स्वाभिमान, हिंदुओं की आस्था का सम्मान जैसे मुद्दे शामिल हैं.

बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार रक्षा बंधन पर 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देने जा रही है, लेकिन अब कांग्रेस सरकार की योजना बीजेपी के लिए अवसर बन रही है. प्रदेश में बीजेपी की ओर से गहलोत सरकार पर साढ़े चार साल तक कुशासन और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जयपुर से 16 जुलाई को थी. इस अभियान के तहत बीजेपी की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में फेल कार्ड बांटने का भी अभियान है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री मोबाइल देने जा रही है. वहीं, विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इसी मोबाइल के जरिए गहलोत सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई है. महिलाओं को दिए जाने वाले मोबाइल पर बीजेपी सरकार के कुशासन को दिखाएगी. भाजपा के अनुसार एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है, जिसे स्कैन करने पर गहलोत सरकार की साढ़े 4 साल के कुशासन के काले चिट्ठे दिखाए जाएंगे.

मोबाइल पर नाकामी दिखाएगी : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी ने गहलोत सरकार का फेल कार्ड तैयार किया है. उनका दावा है कि इसमें सरकार जिन 9 योजनाओं में फेल हुई है उसका पूरा लेखा-जोखा है. इसके साथ कि उस कार्ड पर लिखा गया है 'अब भाजपा इसका समाधान'. चतुर्वेदी ने कहा कि इस कार्ड को लेकर राजस्थान के हर बूथ, हर घर में जाएंगे और जन संपर्क करकरे उन्हें यह कार्ड देंगे. इसके साथ ही इसमें जो नंबर दिया हुआ है उस पर मिस कॉल करवाएंगे.

पढ़ें. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान : 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय को घेरेंगे भाजपाई, BJP बोली- पांचों दिशाओं से आएंगे कार्यकर्ता

प्रलोभन देने की कोशिश : उन्होंने कहा कि इस कार्ड में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ एक क्यूआर कोड लगा हुआ है. दावा है कि इसे स्कैन करने पर गहलोत सरकार के साढ़े 4 साल के काले कारनामे निकलकर सामने आ जाएंगे. अरुण चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत हमारा काम और सुविधाजनक करने जा रहे हैं. वो प्रदेश की महिलाओं को रक्षा बंधन पर फ्री मोबाइल दे रहे हैं, अब बीजेपी उसी मोबाइल पर उन महिलाओं को सरकार के साढ़े 4 साल के कुशासन को दिखाएगी. इससे उन्हें पता लग सकेगा कि चुनाव आ रहे हैं तो सरकार उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रलोभन देने की कोशिश कर रही है.

भाजपा ने तैयार किया फेल कार्ड : बीजेपी ने गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल का एक फेल कार्ड तैयार किया है. 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत घर-घर जाकर गहलोत सरकार का फेल कार्ड बांटा जा रहा है. कार्ड में आम जनता से जुड़े 9 मुद्दों को शामिल किया गया है, जिसमें प्रशासन, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान सम्मान, दलित आदिवासियों का स्वाभिमान, हिंदुओं की आस्था का सम्मान जैसे मुद्दे शामिल हैं.

बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार रक्षा बंधन पर 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देने जा रही है, लेकिन अब कांग्रेस सरकार की योजना बीजेपी के लिए अवसर बन रही है. प्रदेश में बीजेपी की ओर से गहलोत सरकार पर साढ़े चार साल तक कुशासन और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जयपुर से 16 जुलाई को थी. इस अभियान के तहत बीजेपी की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में फेल कार्ड बांटने का भी अभियान है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.