जयपुर. प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी और 25 हजार की आबादी पर एक शिविर लगाते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. ये कहना है राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा का. सोमवार को सांगानेर स्टेडियम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शहरी अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 नवंबर 2023 को इस परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत की गई. बीजेपी पार्टी का ध्येय यही है कि अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि 70 सालों तक इस देश को गरीब दिखाया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इस विकसित भारत को दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं.
योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उद्देश्य : उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं के दायरे में आएंगे. भारत सरकार की योजनाओं का लाभ शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑन स्पॉट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम गरीब कल्याण, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन योजना जैसी सभी प्रमुख योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना ही इस यात्रा का उद्देश्य है.
बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है : इससे पहले उन्होंने यहां लगाए गए शिविर का भी अवलोकन किया. साथ ही लाभार्थियों से भी बातचीत की, जिसमें लोगों ने अपने अनुभव सीएम से साझा किए. भजनलाल शर्मा ने इसका जिक्र अपने संबोधन में किया और कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है, जो प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करेगी. 70 सालों तक इस देश को गरीब दिखाया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इस विकसित भारत को दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं. वो दिखाना चाहते हैं कि उनका भारत मजबूत है और यहां के नागरिक भी मजबूत हैं. पहले केंद्र की ओर से जो लाभ आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता था, उस पर कट लग जाया करता था. पीएम ने उस कट को रोकने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों से योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आमजन तक पहुंचाने की अपील की.
पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
2047 तक भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा : ग्रेटर नगर निगम की ओर से आयोजित इस आयोजन में बगरू विधायक कैलाश वर्मा, महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सौम्या गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद भी किया है. अब लक्ष्य यही है कि जो भी केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभ पहुंच सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि सांगानेर के बाद सभी जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन पहुंचेगी और उन क्षेत्रों में शिविर भी लगाए जाएंगे. लक्ष्य यही है कि 2047 तक भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा.
शिविर में पहुंचे लाभार्थियों में से एक ने बताया कि उनके आवास का सपना पूरा हुआ है और वो अब अपने आवास का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखेंगे. वहीं एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि वो और उनकी बहन मिलकर काम करते हैं. पीएम स्वनिधि योजना के जरिए उन्हें सही समय पर लोन भी मिला जिससे आज उनका रोजगार आगे बढ़ चला है. इस दौरान पूरा पंडाल जय श्री राम और मोदी-मोदी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.