जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य सरकार के 8 विभागों में 2996 पदों पर भर्ती के लिए (RSMSSB CET 2022) पहले चरण में एक ही प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का आयोजन कर रहा है. इस पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं, जहां से अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकता है. इसके अलावा बोर्ड ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर एडमिट कार्ड प्राप्त करने की भी व्यवस्था की है.
इन विभागों के रिक्त पदों के लिए पात्रता परीक्षा :
- गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर - 43
- जल संसाधन विभाग में जिलेदार - *, पटवारी - 272
- कोष व लेखा विभाग में कनिष्ठ लेखाकार - 1923
- राजस्व मंडल में तहसील राजस्व लेखाकार - 198
- महिला अधिकारिता में पर्ववेक्षक - 176
- समेकित बाल विकास सेवाएं में पर्यवेक्षक - * (पदों की संख्या निर्धारित नहीं)
- कारागार विभाग में उप जेलर - 49
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II-335
कुल खाली पदों की संख्या - 2996
आपको बता दें कि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा एक ग्रेजुएट लेवल एग्जाम है. सीईटी पास होने का मतलब ये नहीं होगा कि (Rajasthan CET Admit Card 2023) उम्मीदवार को सीधा सरकारी नौकरी मिल जाएगी. इस एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार राजस्थान के 8 विभागों में 2996 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है और इसके मार्क्स भी केवल एक साल तक ही मान्य माने जाते हैं.