ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023 For Employees: गहलोत सरकार ने तय किया प्रमोशन स्केल - Gehlot government gave this gift to employees

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट के जरिए प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है. सीएम ने अपने इस बजट में कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. state

Rajasthan Budget 2023
Rajasthan Budget 2023
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:33 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट के जरिए प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है. सीएम ने इस बजट में कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा और कई अहम घोषणाएं की, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को लाभ होगा. ये घोषणाएं इस प्रकार से हैं. सीएम ने कहा- राज्य में ओपीएस का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. दावा किया की कि इससे 90 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा.

प्रमोशन को लेकर घोषणा- सीएम ने कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में नए स्केल की घोषणा भी की है. आर यू एच एस में ओपीडी की निर्धारित सीमा भी तय करने की बात सीएम ने सदन में कही. उन्होंने कहा कि सीमा 20,000 से बढ़ाकर 30,000 की गई है. वहीं राज्य में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी. घोषणा की कि जयपुर में जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा. इसके अलावा संविदाकर्मी भी स्थायी किए जाएंगे.

पढ़ें- Rajasthan Budget Speech Mistake: बजट भाषण बना मजाक, सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट...हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

14 हजार 400 जगहों पर हो रहा बजट का लाइव टेलीकास्ट - बता दें कि इस बजट कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रदेश में कुल 14 हजार 400 जगहों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जहां इसका लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. जिला परिषदों, ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायत स्तर कृषि विज्ञान केंद्रों, राजकीय-निजी कॉलेजों, सभी निकाय ई-मित्र प्लस केंद्रों पर बजट का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इतना ही नहीं अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी बजट का टेलीकास्ट किया जा रहा है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट के जरिए प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है. सीएम ने इस बजट में कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा और कई अहम घोषणाएं की, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को लाभ होगा. ये घोषणाएं इस प्रकार से हैं. सीएम ने कहा- राज्य में ओपीएस का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. दावा किया की कि इससे 90 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा.

प्रमोशन को लेकर घोषणा- सीएम ने कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में नए स्केल की घोषणा भी की है. आर यू एच एस में ओपीडी की निर्धारित सीमा भी तय करने की बात सीएम ने सदन में कही. उन्होंने कहा कि सीमा 20,000 से बढ़ाकर 30,000 की गई है. वहीं राज्य में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी. घोषणा की कि जयपुर में जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा. इसके अलावा संविदाकर्मी भी स्थायी किए जाएंगे.

पढ़ें- Rajasthan Budget Speech Mistake: बजट भाषण बना मजाक, सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट...हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

14 हजार 400 जगहों पर हो रहा बजट का लाइव टेलीकास्ट - बता दें कि इस बजट कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रदेश में कुल 14 हजार 400 जगहों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जहां इसका लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. जिला परिषदों, ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायत स्तर कृषि विज्ञान केंद्रों, राजकीय-निजी कॉलेजों, सभी निकाय ई-मित्र प्लस केंद्रों पर बजट का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इतना ही नहीं अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी बजट का टेलीकास्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.