जयपुर. शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से कराई जा रही 8वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई परीक्षा शाम 4:30 बजे तक चली. जिसमें प्रदेश में 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा के लिए प्रदेश में 9401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर में 719 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 23 हजार 781 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. ये परीक्षा बुकलेट फॉर्मेट पर हुई.
छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिलाः 8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रदेश के छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड देखने के बाद विद्यार्थियों को एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति दी गई. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पेपर हल करने के लिए एक बुकलेट दी गई. हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम के छात्रों को इसी बुकलेट में अपना जवाब लिखना था. पेपर और आंसर शीट अलग-अलग नहीं दी गईं थीं. परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम रूम में परीक्षकों ने छात्रों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वहीं विभागीय अधिकारियों की माने तो 8वीं बोर्ड परीक्षा में एक तिहाई सवाल दक्षता पर आधारित होंगे. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने उद्देश्य से परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. 8वीं बोर्ड परीक्षा में 150 अंकों में से 45 अंक के दक्षता आधारित प्रश्न पूछे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि इस नवाचार में सफलता मिलती है तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में भी दक्षता आधारित सवाल पूछे जाएंगे. इससे आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Education Minister BD Kalla announced: राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी
11 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं: 8वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हुआ. इसके बाद 25 मार्च को हिंदी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 4 अप्रैल को विज्ञान, 8 अप्रैल को गणित और 11 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती) की परीक्षा होगी. हर परीक्षा के बाद तीन से चार दिन का अवकाश रखा गया है, ताकि छात्र हर विषय की तैयारी कर सकें. परीक्षाओं के बीच में 23 मार्च को चेटीचंड, 30 मार्च को रामनवमी, 3 अप्रैल को महावीर जयंती अवकाश और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा.