ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी, बोले- किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी कहां हैं ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने निशाना साधा है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से झूठे वादे किए, अब किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. कर्ज माफी के वादे करने वाले राहुल गांधी कहां हैं?

CP Joshi Targets Rahul Gandhi
CP Joshi Targets Rahul Gandhi
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:27 PM IST

कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी.

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को हवा देना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लिया. सीपी जोशी ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 तक गिनती गिनने के बाद किसानों की कर्ज माफी की बात करने वाले राहुल गांधी अब कहां हैं?, जब प्रदेश में किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हैं. जोशी ने महंगाई राहत कैम्प के जरिए एकत्रित हुए डाटा प्राइवेट कंपनियों को देने पर भी सवाल उठाए.

19 हजार किसानों की जमीन कुर्क : सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो गई, जो कांग्रेस सरकार के मुंह पर कालिख पोतने जैसा है. राहुल गांधी ने कहा था कि 10 तक गिनती, कर्जा माफ, इतने बड़े झूठ से प्रदेश का किसान बेहाल है. वास्तविकता में कर्ज माफी न होने से किसानों की जमीन कुर्क हो रही है. वादा करके किसानों को गुमराह करने वाले राहुल गांधी अब कहां हैं, किसान उन्हें तलाश रहे हैं. जोशी ने कहा कि भाजपा सदैव किसान हित में बात करती आई है, लेकिन गहलोत सरकार ने हमेशा राजस्थान की जनता और किसानों के साथ धोखा किया. उन्होंने दावा किया कि किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आत्महत्या की है, क्या उनको यह दिखाई नहीं देता ?

पढे़ं. Rajasthan Paper Leak Case दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब सुरेश ढाका ED का प्रमुख टारगेट

डाटा निजी कंपनी को दिया जा रहा है : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने महंगाई राहत कैम्प के दौरान एकत्रित हो रहे डेटा को लीक करने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनता का डेटा आप एक निजी कंपनी को दे रहे हैं. यह जनता के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर नाइंसाफी है. उन्होंने दावा किया कि पहले तो पूर्ववर्ती सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को बंद किया गया. अब चुनाव में जब महज कुछ वक्त बचा है तो उस योजना का स्वरूप बदलकर लाया गया. जनता को गुमराह करने के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री देने की दिखावटी घोषणा की जा रही है. जोशी ने कहा कि अब जनता कमर कस चुकी है आने वाले चुनाव में सबक सिखाने के लिए.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- सीएम जनता की चिंता छोड़, कुर्सी बचाने में व्यस्त

ईडी की जांच में होंगे कई खुलासे : जोशी ने कहा कि आरपीएससी सदस्य की गिरफ्तारी का मामला राज्य के इतिहास में पहला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की जानकारी में पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी पहलू थे, यदि मुख्यमंत्री गहलोत ईमानदार होते तो पहले ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया होता. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के तार पेपर लीक के आरोपियों से जुड़े हुए हैं, इसलिए इतना लंबा समय बीत जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. ईडी की जांच पर भरोसा जताते हुए सीपी जोशी ने कहा कि बहुत जल्द पेपर लीक सहित भ्रष्टाचार के सभी मामलों में बड़े खुलासे होंगे.

मतदाता मालिक है : जोशी ने कहा कि सरकार का धर्म होता है कि वह गरीब कल्याण के लिए काम करे. जो वादे सरकार में आने से पहले किए गए, उन्हें सरकार में आने के बाद पूरा करें. गहलोत सरकार ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए उनमें से आधे भी पूरे नहीं हुए. यह सरकार साढ़े 4 साल तक सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी रही. जोशी ने कहा कि घमंड में चूर सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में मतदाता मालिक होता है. साढे़ चार साल महंगी बिजली, फ्यूल सरचार्ज, चौगुना महंगा कोयला खरीदा और चुनाव के समय राहत देने का ढोंग रच रहे हैं, लेकिन अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के पास अभी वक्त है, अपने पापों का प्रायश्चित कर लें.

कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी.

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को हवा देना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लिया. सीपी जोशी ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 तक गिनती गिनने के बाद किसानों की कर्ज माफी की बात करने वाले राहुल गांधी अब कहां हैं?, जब प्रदेश में किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हैं. जोशी ने महंगाई राहत कैम्प के जरिए एकत्रित हुए डाटा प्राइवेट कंपनियों को देने पर भी सवाल उठाए.

19 हजार किसानों की जमीन कुर्क : सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो गई, जो कांग्रेस सरकार के मुंह पर कालिख पोतने जैसा है. राहुल गांधी ने कहा था कि 10 तक गिनती, कर्जा माफ, इतने बड़े झूठ से प्रदेश का किसान बेहाल है. वास्तविकता में कर्ज माफी न होने से किसानों की जमीन कुर्क हो रही है. वादा करके किसानों को गुमराह करने वाले राहुल गांधी अब कहां हैं, किसान उन्हें तलाश रहे हैं. जोशी ने कहा कि भाजपा सदैव किसान हित में बात करती आई है, लेकिन गहलोत सरकार ने हमेशा राजस्थान की जनता और किसानों के साथ धोखा किया. उन्होंने दावा किया कि किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आत्महत्या की है, क्या उनको यह दिखाई नहीं देता ?

पढे़ं. Rajasthan Paper Leak Case दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब सुरेश ढाका ED का प्रमुख टारगेट

डाटा निजी कंपनी को दिया जा रहा है : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने महंगाई राहत कैम्प के दौरान एकत्रित हो रहे डेटा को लीक करने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनता का डेटा आप एक निजी कंपनी को दे रहे हैं. यह जनता के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर नाइंसाफी है. उन्होंने दावा किया कि पहले तो पूर्ववर्ती सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को बंद किया गया. अब चुनाव में जब महज कुछ वक्त बचा है तो उस योजना का स्वरूप बदलकर लाया गया. जनता को गुमराह करने के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री देने की दिखावटी घोषणा की जा रही है. जोशी ने कहा कि अब जनता कमर कस चुकी है आने वाले चुनाव में सबक सिखाने के लिए.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- सीएम जनता की चिंता छोड़, कुर्सी बचाने में व्यस्त

ईडी की जांच में होंगे कई खुलासे : जोशी ने कहा कि आरपीएससी सदस्य की गिरफ्तारी का मामला राज्य के इतिहास में पहला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की जानकारी में पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी पहलू थे, यदि मुख्यमंत्री गहलोत ईमानदार होते तो पहले ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया होता. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के तार पेपर लीक के आरोपियों से जुड़े हुए हैं, इसलिए इतना लंबा समय बीत जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. ईडी की जांच पर भरोसा जताते हुए सीपी जोशी ने कहा कि बहुत जल्द पेपर लीक सहित भ्रष्टाचार के सभी मामलों में बड़े खुलासे होंगे.

मतदाता मालिक है : जोशी ने कहा कि सरकार का धर्म होता है कि वह गरीब कल्याण के लिए काम करे. जो वादे सरकार में आने से पहले किए गए, उन्हें सरकार में आने के बाद पूरा करें. गहलोत सरकार ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए उनमें से आधे भी पूरे नहीं हुए. यह सरकार साढ़े 4 साल तक सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी रही. जोशी ने कहा कि घमंड में चूर सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में मतदाता मालिक होता है. साढे़ चार साल महंगी बिजली, फ्यूल सरचार्ज, चौगुना महंगा कोयला खरीदा और चुनाव के समय राहत देने का ढोंग रच रहे हैं, लेकिन अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के पास अभी वक्त है, अपने पापों का प्रायश्चित कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.