ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra : राजनाथ सिंह पहुंचे रामदेवरा में बाबा के समाधि स्थल पर, देश की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चना - राजस्थान भाजपा परिवर्तन यात्रा जैसलमेर राजनाथ सिंह

आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा स्थित बाबा रामदेवजी क समाधि पर पूजा अर्चना की. बीते शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाई माधोपुर से इसका आगाज किया था. वहीं आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तीसरे चरण की यात्रा को जैसलमेर से रवाना करेंगे.

Rajnath Singh
राजनाथ सिंह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 1:03 PM IST

जयपुर. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पहुंचे. उन्होंने बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की. वहां उन्होंने देश में खुशहाली की कामना के साथ बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया. वहां पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया. उस दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे. बता दें कि आज रामदेवरा में भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे. राजस्थान भाजपा की ओर से चुनावी साल में परिवर्तन यात्राओं का दौर जारी है. बीते 2 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका आगाज किया था, उन्होंने सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के तीसरे दौर में आज जैसलमेर की पोकरण में रामदेवरा मंदिर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. रामदेवरा में रूणिचा धाम से परिवर्तन यात्रा आज शुरू होगी. जहां लोकदेवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं रामदेवरा में विशाल आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा.

  • देश के यशस्वी केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का स्वर्णनगरी जैसलमेर आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

    कार्यक्रम: परिवर्तन संकल्प यात्रा
    दिनांक: 4 सितम्बर 2023, सोमवार
    स्थान: रामदेवरा, जैसलमेर #ParivartanSankalpYatra@narendramodi @rajnathsingh @AmitShahpic.twitter.com/0Zqd2jrn4A

    — Diya Kumari (@KumariDiya) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भाजपा के दिग्गज करेंगे शिरकत : रामदेवरा से परिवर्तन यात्रा के तीसरे दौर के आगाज पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. यात्रा 18 दिन में 2,574 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा. भाजपा का दावा है कि आज की जनसभा में 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. यात्रा का 51 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जोधपुर में समापन होगा.

  • परिवर्तन संकल्प यात्रा का तृतीय भाग पवित्र स्थल रामदेवरा में आराध्य देव बाबा रामदेव जी के दर्शन के साथ आगे बढ़ेगा। माननीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी इसे रवाना करेंगे। आज रामदेवरा में सभा स्थल का अवलोकन कर तैयारी परखी।

    इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी श्रीमती… pic.twitter.com/O4rJ74GADD

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ को पुलिस ने रोका, रूट चार्ट को लेकर हुआ विवाद

आज होगी तीसरे चरण की शुरूआत : रामदेवरा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत के लिए आज सुबह 11:10 बजे राजनाथ सिंह जैसलमेर पहुंचेंगे. वे पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 11:10 बजे जैसलमेर आएंगे और फिर हेलीकॉप्टर से 11:35 बजे रामदेवरा हैलीपेड पहुंचेंगे. सुबह 11:45 बजे रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12:10 बजे परिवर्तन यात्रा में शिरकत कर आमसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम होगा. सभा के बाद दोपहर 1:25 बजे राजनाथ जैसलमेर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:50 बजे विशेष विमान से होंगे उदयपुर का रुख करेंगे. उनका दोपहर 2:55 बजे डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से MP के नीमच जाने का कार्यक्रम है.

पढ़ें BJP Parivartan Yatra 2023 : आज सवाई माधोपुर से निकलेगी भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा, जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

जयपुर. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पहुंचे. उन्होंने बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की. वहां उन्होंने देश में खुशहाली की कामना के साथ बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया. वहां पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया. उस दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे. बता दें कि आज रामदेवरा में भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे. राजस्थान भाजपा की ओर से चुनावी साल में परिवर्तन यात्राओं का दौर जारी है. बीते 2 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका आगाज किया था, उन्होंने सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के तीसरे दौर में आज जैसलमेर की पोकरण में रामदेवरा मंदिर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. रामदेवरा में रूणिचा धाम से परिवर्तन यात्रा आज शुरू होगी. जहां लोकदेवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं रामदेवरा में विशाल आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा.

  • देश के यशस्वी केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का स्वर्णनगरी जैसलमेर आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

    कार्यक्रम: परिवर्तन संकल्प यात्रा
    दिनांक: 4 सितम्बर 2023, सोमवार
    स्थान: रामदेवरा, जैसलमेर #ParivartanSankalpYatra@narendramodi @rajnathsingh @AmitShahpic.twitter.com/0Zqd2jrn4A

    — Diya Kumari (@KumariDiya) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भाजपा के दिग्गज करेंगे शिरकत : रामदेवरा से परिवर्तन यात्रा के तीसरे दौर के आगाज पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. यात्रा 18 दिन में 2,574 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा. भाजपा का दावा है कि आज की जनसभा में 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. यात्रा का 51 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जोधपुर में समापन होगा.

  • परिवर्तन संकल्प यात्रा का तृतीय भाग पवित्र स्थल रामदेवरा में आराध्य देव बाबा रामदेव जी के दर्शन के साथ आगे बढ़ेगा। माननीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी इसे रवाना करेंगे। आज रामदेवरा में सभा स्थल का अवलोकन कर तैयारी परखी।

    इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी श्रीमती… pic.twitter.com/O4rJ74GADD

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ को पुलिस ने रोका, रूट चार्ट को लेकर हुआ विवाद

आज होगी तीसरे चरण की शुरूआत : रामदेवरा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत के लिए आज सुबह 11:10 बजे राजनाथ सिंह जैसलमेर पहुंचेंगे. वे पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 11:10 बजे जैसलमेर आएंगे और फिर हेलीकॉप्टर से 11:35 बजे रामदेवरा हैलीपेड पहुंचेंगे. सुबह 11:45 बजे रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12:10 बजे परिवर्तन यात्रा में शिरकत कर आमसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम होगा. सभा के बाद दोपहर 1:25 बजे राजनाथ जैसलमेर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:50 बजे विशेष विमान से होंगे उदयपुर का रुख करेंगे. उनका दोपहर 2:55 बजे डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से MP के नीमच जाने का कार्यक्रम है.

पढ़ें BJP Parivartan Yatra 2023 : आज सवाई माधोपुर से निकलेगी भाजपा की पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा, जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Last Updated : Sep 4, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.