जयपुर. महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap birth anniversary) के मौके पर ट्विट कर (Former Chief Minister Vasundhara Raje) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नमन किया. राजे ने लिखा कि भारत माता के वीर सपूत मेवाड़ के स्वाभिमानी योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें चरण वंदन करती हूं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि महाराणा प्रताप जैसे प्रखर विचारक के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र कल्याण में भागीदारी निभाने का संकल्प लें.
महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट किया, पूनिया ने लिखा- महाराणा प्रताप की जीवन कथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है. राष्ट्र के लिए उनका त्याग एवं बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition GulabChand Kataria) ने एक बयान जारी कर कहा कि स्वाधीनता का उज्जवल इतिहास बनाने वाले व्यक्ति के रूप में महाराणा प्रताप को जाना जाता है.
कटारिया ने कहा कि महाराणा प्रताप हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति और जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए स्वाधीनता की लड़ाई को संघर्षों के बाद भी निरंतर लड़ते रहे. राज सिंहासन, ऐश्वर्य, आनंद को तिलांजलि देकर स्वाधीनता के दीपक को जलाए रखा. महाराणा प्रताप पहले व्यक्ति थे जिन्होंने छोटे बड़े सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी. इनका एक सेनापति भामाशाह, एक सेनापति हकीम खां सूरी था. झाला मन्ना भी उनका सेनापति था. संघर्षों के बाद भी महाराणा प्रताप ने अकबर के सामने घुटने नहीं टेके.
ये भी पढ़ें: Special : अयोध्या में स्थापित होगी महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा, राजस्थान की बढ़ेगी शौर्य गाथा
स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति महाराणा प्रताप के सामने रख दी. उनके घोड़े चेतक का जिक्र करते हुए कटारिया ने कहा कि जिस स्वामी भक्ति का उसने परिचय दिया वैसा आज तक दुनिया में देखने को नहीं मिला. चेतक ने तीन टांगों पर भी अपने स्वामी को सुरक्षित निकाल उनकी जान बचाई. यह साबित करता है कि जो व्यक्ति अपने धर्म संस्कृति और जीवन मूल्यों के लिए लड़ता है.
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती हम लोगों के लिए प्रेरणादायी है और हमें अपने कर्तव्य बोध का ध्यान कराती है. हम सब मिलकर इन्हीं जीवन मूल्यों के लिए संघर्षरत रहे यही उनके जन्मदिन को मनाने का हमारा सार्थक प्रयास होगा.