जयपुर. राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद प्रदेश भाजपा नेताओं में भी उत्साह की लहर है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इसे देश की नारी की सबसे बड़ी जीत करार दिया है.
एक देश-एक विधान की बात को साकार किया मोदी सरकार ने : सुमन शर्मा
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमन शर्मा के अनुसार एक देश-एक विधान की बात को मोदी सरकार ने साकार कर दिया है और हिंदुस्तान की महिलाओं को एक समान अधिकार देकर यह साबित कर दिया कि जाति और धर्म के आधार पर कानून अलग-अलग नहीं हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को मिली ऐतिहासिक कामयाबी, 3 तलाक बिल RS में पारित
सुमन शर्मा ने देश की महिलाओं की इसे सबसे बड़ी जीत करार दिया है. साथ ही यह भी कहा कि एक देश में सीता और सलमा के अधिकार अलग-अलग नहीं हो सकते और इन अधिकारों को एक समान करने के लिए मोदी सरकार ने वो कर दिखाया है, जिसका वादा उन्होंने चुनाव से पहले किया था.
यह भी पढ़ें : मंत्री सुभाष गर्ग के आरोपों पर कटारिया बोले- RSS विचारधारा के कारण किसी को बाहर नहीं किया जा सकता
30 साल पहले की राजीव गांधी की गलती को मोदी सरकार ने सुधार दिया : लक्ष्मीकांत भारद्वाज
राज्यसभा में पारित हुए तीन तलाक बिल को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण कदम करार दिया है. भारद्वाज के अनुसार मोदी है इसीलिए यह मुमकिन हुआ है और जो वादा किया गया उसे पूरा करके दिखाने का दम केवल मोदी सरकार में ही है. भारद्वाज के अनुसार 30 साल पहले राजीव गांधी ने जो गलती की थी, उसे सुधारने का काम मोदी सरकार ने किया है.