ETV Bharat / state

भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस : प्रदेश बीजेपी का आज से शुरू हुआ कमल संकल्प और "गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान

राजस्थान भाजपा ने आज यानी गुरुवार से कमल संकल्प अभियान की शुरुआत की है, इसके जरिये भाजपा 1126 मंडलों पर कार्यक्रम करेगी. इसके साथ बीजेपी ओबीसी मोर्च की ओर से भी प्रदेश भर में "गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:44 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी का आज 44 वां स्थापना दिवस है, देश भर में बीजेपी मुख्यालय पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बीजेपी ने आज यानी गुरुवार से कमल संकल्प अभियान की शुरुआत की है, इस अभियान के जरिये प्रदेश बीजेपी 1126 मंडलों पर कार्यक्रम करेगी. इसके साथ बीजेपी ओबीसी मोर्च की ओर से भी प्रदेश भर में "गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत प्रदेश के 6,000 गांवों में 6,00,000 परिवारों से ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और पत्रक बाटेंगे.

कमल संकल्प अभियान का आगाज
देश में भारतीय जनता पार्टी के 43 साल का राजनीतिक सफर आज पूरा हो गया है. देश भर में गुरुवार को पार्टी का 44वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक सफर शुरू हुआ था, स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुआ, जबकि राजस्थान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश मुख्यालय पर हुआ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने झंडारोहण किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके साथ ही कमल संकल्प का आगाज हुआ, संकल्प उत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम होंगे. जिसमे बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों के परिचय पत्र लगाकर सम्मान किया जाएगा . इस अभियान के जरिये प्रदेश में बीजेपी 1126 मंडलों पर कार्यक्रम होंगे. जिसमे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश के प्रमुख 31 नेताओं और पदाधिकारियों को अलग-अलग मंडलों के प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर के सिविल लाइंस, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जयपुर के ही गोकुलपुरा और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया करनी विहार, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह आदर्श नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी अजमेर दाहर सेन में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, ईसिस तरह से बाली को भी अलग ललग मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा तमाम मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी भी अपने-अपने मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं .

14 अप्रैल तक सेवा पखवाड़ा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा आज अपने स्थापना दिवस से लेकर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी, इस दौरान सप्ताह भर तक कई कार्यक्रमों के ज़रिए पार्टी की रीती-निति को हर वर्ग तक पहुंचाया जाएगा, जोशी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व का ज़िक्र किया और कहा कि आज भाजपा शासित केंद्र सरकार गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राहत दिला रहा है, जोशी ने कहा कि हनुमान जयंती का मौका है जिस प्रकार हनुमान ने निस्वस्थ भाव से आराध्य श्रीराम की सेवा की उसी प्रकार ये पार्टी के कार्यकर्ता भी हनुमान रूपी है जो सेवा भाव से आम जन की सेवा करेंगे. जोशी ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है, आज इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी के कार्यकर्ता इस अराजकता वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पराकाष्ठा तक मेहनत करेंगे. जोशी ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां की सरकार ने रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाई, इस लंका रूपी सरकार को ये जनता हनुमान की भूमिका से उखाड़ फेकेंगे.

पढ़ें BJP Foundation day: बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले-परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद कांग्रेस जैसे दलों की राजनीतिक संस्कृति

घर-घर लगाए गए पार्टी के झंडे
सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी के झंडे लगाए हैं, पार्टी के स्तर पर शक्ति केंद्र और बूथ के अध्यक्षों को पार्टी का पहचान पत्र दिया है. इसके साथ जिन्होंने पार्टी के लिए समर्पित भाव से शुरआती दौर में खड़ा करने का किया उनका सम्मान किया गया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से ओबीसी मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस और दलित वर्ग में पैठ बनाने के लिए अंबेडकर जयंती पर भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता दलित समाज के बस्तियों में जाकर जनसंपर्क करेंगे साथ ही उनके घरों में भोजन भी करेंगे. इसकी शुरुआत स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर सफाई कर्मियों का सम्मान कर किया गया. इस दौरान प्रदेश अधीक्षण वाल्मीकि समाज सदस्यों के साथ अल्पाहार किया.

16 राज्यों में बीजेपी
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज का दिन बड़ा गौरवशाली है , भारत जनता पार्टी ने अपने 43 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है. आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में ईमानदार 9 साल तक शासन कर रही है. विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशाल पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, राठौड़ ने कहा कि हम उन अपने योद्धाओं को जिनके संघर्ष की बुनियाद पर पार्टी इस मुकाम पर पहुंचे उन्हें याद किया है, उनके रास्तों पर चलने का संकल्प लिया है. कमल का निशान पूरे देश कमल में खेले और तय किया है, आज 16 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का शासन है, आने वाले चुनाव जो तीन प्रदेश हिंदी भाषी वहां पर भी कांग्रेस के कुशासन से राजस्थान को भी निजात मिलेगी, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और आज संकल्प साथी और आगे बढ़ाएंगे.

गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान
वहीं ओबीसी मोर्चा की और से आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक प्रदेश भर में 'गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान' का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों के आयोजन होंगे व प्रदेश के 6,000 गांवों में 6,00,000 परिवारों से ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और पत्रक बाटेंगे. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि भारतीय जनता पाटी एक राजनीतिक संगठन ही नहीं है, अपितु एक विचार है, व्यवस्था है, विकास की गंगोत्री है, राष्ट्रवाद और राष्ट्र गौरव के सजग प्रहरी है .

नौ दिन ये होंगे कार्यक्रम
6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर घर-घर झण्डा लगाने का अभियान एवं प्रदेश भर के 6000 गांवों में जनसंपर्क हेतु 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रत्येक दिन ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्वारा 1200 गांवों में जनसम्पर्क और पत्रक वितरण का कार्य किया जाएगा. 7 अप्रैल को प्रदेश भर के 1100 स्थानों पर ओबीसी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 8 अप्रैल को प्रदेश के 44 स्थानों पर ओबीसी समाज के उद्यमियों एवं प्रबुद्ध जनों से संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे. 9 अप्रैल को संगठन के 1126 मण्डलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किया जाएंगे. 10 अप्रैल को प्रदेश की 200 विधानसभाओं में 200 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महापुरूषों के स्मारक एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी का आज 44 वां स्थापना दिवस है, देश भर में बीजेपी मुख्यालय पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बीजेपी ने आज यानी गुरुवार से कमल संकल्प अभियान की शुरुआत की है, इस अभियान के जरिये प्रदेश बीजेपी 1126 मंडलों पर कार्यक्रम करेगी. इसके साथ बीजेपी ओबीसी मोर्च की ओर से भी प्रदेश भर में "गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत प्रदेश के 6,000 गांवों में 6,00,000 परिवारों से ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और पत्रक बाटेंगे.

कमल संकल्प अभियान का आगाज
देश में भारतीय जनता पार्टी के 43 साल का राजनीतिक सफर आज पूरा हो गया है. देश भर में गुरुवार को पार्टी का 44वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक सफर शुरू हुआ था, स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुआ, जबकि राजस्थान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश मुख्यालय पर हुआ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने झंडारोहण किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके साथ ही कमल संकल्प का आगाज हुआ, संकल्प उत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम होंगे. जिसमे बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों के परिचय पत्र लगाकर सम्मान किया जाएगा . इस अभियान के जरिये प्रदेश में बीजेपी 1126 मंडलों पर कार्यक्रम होंगे. जिसमे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित प्रदेश के प्रमुख 31 नेताओं और पदाधिकारियों को अलग-अलग मंडलों के प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर के सिविल लाइंस, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जयपुर के ही गोकुलपुरा और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया करनी विहार, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह आदर्श नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी अजमेर दाहर सेन में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, ईसिस तरह से बाली को भी अलग ललग मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा तमाम मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी भी अपने-अपने मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं .

14 अप्रैल तक सेवा पखवाड़ा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा आज अपने स्थापना दिवस से लेकर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी, इस दौरान सप्ताह भर तक कई कार्यक्रमों के ज़रिए पार्टी की रीती-निति को हर वर्ग तक पहुंचाया जाएगा, जोशी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व का ज़िक्र किया और कहा कि आज भाजपा शासित केंद्र सरकार गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राहत दिला रहा है, जोशी ने कहा कि हनुमान जयंती का मौका है जिस प्रकार हनुमान ने निस्वस्थ भाव से आराध्य श्रीराम की सेवा की उसी प्रकार ये पार्टी के कार्यकर्ता भी हनुमान रूपी है जो सेवा भाव से आम जन की सेवा करेंगे. जोशी ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है, आज इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी के कार्यकर्ता इस अराजकता वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पराकाष्ठा तक मेहनत करेंगे. जोशी ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां की सरकार ने रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाई, इस लंका रूपी सरकार को ये जनता हनुमान की भूमिका से उखाड़ फेकेंगे.

पढ़ें BJP Foundation day: बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले-परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद कांग्रेस जैसे दलों की राजनीतिक संस्कृति

घर-घर लगाए गए पार्टी के झंडे
सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी के झंडे लगाए हैं, पार्टी के स्तर पर शक्ति केंद्र और बूथ के अध्यक्षों को पार्टी का पहचान पत्र दिया है. इसके साथ जिन्होंने पार्टी के लिए समर्पित भाव से शुरआती दौर में खड़ा करने का किया उनका सम्मान किया गया है. इसके अलावा पार्टी की ओर से ओबीसी मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस और दलित वर्ग में पैठ बनाने के लिए अंबेडकर जयंती पर भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता दलित समाज के बस्तियों में जाकर जनसंपर्क करेंगे साथ ही उनके घरों में भोजन भी करेंगे. इसकी शुरुआत स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर सफाई कर्मियों का सम्मान कर किया गया. इस दौरान प्रदेश अधीक्षण वाल्मीकि समाज सदस्यों के साथ अल्पाहार किया.

16 राज्यों में बीजेपी
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज का दिन बड़ा गौरवशाली है , भारत जनता पार्टी ने अपने 43 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है. आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश में ईमानदार 9 साल तक शासन कर रही है. विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशाल पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, राठौड़ ने कहा कि हम उन अपने योद्धाओं को जिनके संघर्ष की बुनियाद पर पार्टी इस मुकाम पर पहुंचे उन्हें याद किया है, उनके रास्तों पर चलने का संकल्प लिया है. कमल का निशान पूरे देश कमल में खेले और तय किया है, आज 16 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का शासन है, आने वाले चुनाव जो तीन प्रदेश हिंदी भाषी वहां पर भी कांग्रेस के कुशासन से राजस्थान को भी निजात मिलेगी, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और आज संकल्प साथी और आगे बढ़ाएंगे.

गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान
वहीं ओबीसी मोर्चा की और से आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक प्रदेश भर में 'गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान' का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों के आयोजन होंगे व प्रदेश के 6,000 गांवों में 6,00,000 परिवारों से ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और पत्रक बाटेंगे. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि भारतीय जनता पाटी एक राजनीतिक संगठन ही नहीं है, अपितु एक विचार है, व्यवस्था है, विकास की गंगोत्री है, राष्ट्रवाद और राष्ट्र गौरव के सजग प्रहरी है .

नौ दिन ये होंगे कार्यक्रम
6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर घर-घर झण्डा लगाने का अभियान एवं प्रदेश भर के 6000 गांवों में जनसंपर्क हेतु 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रत्येक दिन ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्वारा 1200 गांवों में जनसम्पर्क और पत्रक वितरण का कार्य किया जाएगा. 7 अप्रैल को प्रदेश भर के 1100 स्थानों पर ओबीसी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 8 अप्रैल को प्रदेश के 44 स्थानों पर ओबीसी समाज के उद्यमियों एवं प्रबुद्ध जनों से संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे. 9 अप्रैल को संगठन के 1126 मण्डलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किया जाएंगे. 10 अप्रैल को प्रदेश की 200 विधानसभाओं में 200 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महापुरूषों के स्मारक एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.