जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले भाजपा अपने कुनबे में बड़े चेहरों को शामिल कर रही है, जिससे भाजपा का वोट बैंक बढ़ने के आसार हैं. पार्टी अब राजनीतिक चेहरों के साथ सामाजिक और जातिगत चेहरों पर भी फोकस कर रही है. इस बीच मंगलवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में प्रदेश के दो बड़े राजपूत समाज की शख्सियत ने भाजपा का दामन थामा है. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विश्वराज सिंह मेवाड़ और करणीसेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी के पुत्र भवानी सिंह कालवी को दुपट्टा पहना कर बीजेपी में शामिल किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सांसद व विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी भी मौजूद रहीं. इन दोनों बड़े चेहरों के भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि दोनों चेहरों के शामिल होने से भाजपा को जमीनी रूप से मजबूती मिलेगी.
मेवाड़ राजघराने का बड़ा नाम है विश्वजीत सिंह : बता दें कि विश्वराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र हैं. महेंद्र सिंह का मेवाड़ क्षेत्र में बड़ा नाम और प्रभाव रहा है. महेंद्र सिंह ने 1989 में चित्तौड़ से बीजेपी के चुनाव चिह्न पर सांसद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1991 में बीजेपी ने महेंद्र सिंह का टिकट काटकर जसवंत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा तो महेंद्र सिंह मेवाड़ बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के सिंबल पर चित्तौड़ से चुनाव लड़ा, हालांकि उस चुनाव में महेंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद फिर कभी भी महेंद्र सिंह ने राजनीति में सक्रियता नहीं दिखाई.
अब लंबे अरसे बाद मेवाड़ परिवार से उनके बेटे विश्वजीत सिंह मेवाड़ ने भाजपा ज्वाइन कर राजनीति में आने की इच्छा जगजाहिर की है. माना जा रहा है कि भाजपा महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह को पार्टी में लाकर राजपूत वोटों पर मजबूत पकड़ करने की कोशिश कर रही है. विश्वराज सिंह मेवाड़ की एंट्री में सांसद दीया कुमारी का अहम योगदान रहा है. कहा जा रहा है कि मेवाड़ अब नाथद्वारा से बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सामने किस्मत आजमाएंगे, हालांकि लंबे समय से विश्वराज के चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के भी भाजपा में जाने की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन उन्होंने अभी पार्टी ज्वाइन नहीं की है.
मेवाड़ में मजबूत होगी बीजेपी : बता दें कि गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल बनने के बाद से मेवाड़ में भाजपा के लिए वैक्यूम क्रिएट हो गया था, जिसे पूरा करने के लिए बीजेपी ने पहले तो चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया, लेकिन उसके बाद भी मेवाड़ में पार्टी अपनी पकड़ को कमजोर आंक रही थी. इसी को देखते हुए भाजपा ने मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को पार्टी जॉइन कराई हैं. अंचल में मेवाड़ राजघराने का सम्मान है. विश्वराज सिंह मेवाड़ के पार्टी जॉइन करने से मेवाड़ में राजपूत समाज के जरिए पार्टी के मजबूत होने के आसार हैं.
कौन हैं भवानी सिंह कालवी ? : भवानी सिंह कालवी करणी सेवा के संस्थापक दिवंगत लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र हैं. लोकेंद्र सिंह कालवी पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याण सिंह कालवी के बेटे रहे हैं. कालवी परिवार का प्रदेश के राजपूत समाज में बड़ा प्रभाव रहा है. लोकेन्द्र सिंह कालवी ने समाज के आरक्षण और सामाजिक कार्यों के लिए लम्बा संघर्ष किया है. पिछले दिनों लोकेन्द्र सिंह कालवी का स्वगर्वास हो गया था. बीजेपी ने भवानी सिंह कालवी के जरिए राजपूत वोट पर पकड़ मजबूत की है.