ETV Bharat / state

'आप' की गारंटी का डोर-टू-डोर कैंपेन लॉन्च , 18 सितंबर से जमीन पर उतरेगी रणनीति - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत आम आदमी पार्टी भी जनता के लिए 7 गारंटियां देने के बाद अब उसे डोर टू डोर पहुंचाने के लिए कैंपेन लॉन्च किया है.

Aam Aadmi Party has launched a campaign,  Rajasthan Assembly Elections 2023
आप की गारंटी का डोर-टू-डोर कैंपेन लॉन्च.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 8:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के माहौल में आप पार्टी ने भी अपनी मजबूती दिखानी शुरू कर दी है. गारंटी कार्ड जारी करने के बाद अब आम आदमी पार्टी इसे कैम्पेन के जरिए डोर टू डोर तक पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है. आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कैंपेन लॉन्च किया. इस दौरान विनय मिश्रा ने कहा कि आप पार्टी की 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है, इसके बाद जल्द ही राजस्थान में जनसंवाद कैंपेन भी लॉन्च करेंगे.

डोर-टू- डोर कार्यक्रम को लॉन्चः विनय मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड जारी किया था. अब उस गारंटी को डोर-टू- डोर ले जाने के लिए कार्यक्रम को लॉन्च किया है. इस कैम्पेन के जरिए इन सभी 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह में लोकसभा प्रभारी और जिला प्रभारी विधानसभावार जाकर ट्रेनिंग देंगे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद 18 सितंबर से आम आदमी पार्टी इस कैंपेन को जमीन पर उतार देगी, आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में जाकर डोर-टू- डोर कैंपेन चलाएंगे, उसे मॉनिटर भी किया जाएगा . मिश्रा ने कहा कि आज हमारे सामने जो सियासी दल चुनाव लड़ रहे हैं वो धनवान लोगों की पार्टी है, उनके पास पैसे समेत ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी है, जबकि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : आप का भाजपा पर हमला, कहा- मणिपुर और मध्य प्रदेश को देश ने देखा, कानून व्यवस्था की बात न करे भाजपा

बीजेपी-कांग्रेस मिली हुई हैः विनय मिश्रा ने कांग्रेस और बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों आपस में मिली हुई हैं. प्रदेश की जनता को एक-एक बार लूटने का काम कर रही हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का मॉडल काम कर रहा है और उसी तर्ज पर पंजाब में भी आम जनता को राहत मिल रही है. वही मॉडल राजस्थान की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को बड़े बहुमत के साथ समर्थन देगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में आप का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- वन नेशन, 20 इलेक्शन की जरूरत, जनता को दिया गारंटी कार्ड

ये दिया था गारंटी कार्डः बता दें कि आप पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में गारंटी कार्ड जारी किया था. जिसमे पहली शिक्षा की गारंटी, प्रदेश के हर गरीब और अमीर बच्चे को शिक्षा का समान अधिकार मिलेगा. दूसरी स्वास्थ्य की गारंटी, इसमें भी प्रदेश के हर आम और ख़ास को स्वास्थ्य का अधिकार देने की बात कही है. तीसरी बिजली की गारंटी , जिसमे हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलने और 24 घंटे बिजली देने की बात कही है. चौथी गारंटी शहीद सम्मान राशि की गारंटी , जिसमे एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी. पांचवी गारंटी भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने. 6वीं कर्मचारी गारंटी, संविदा और ठेके पर कोई कर्मचारी नहीं रहेगा, सभी को नियमित करने की बात कही है. सातवीं महिला सशतीकरण गारंटी जिसमे प्रदेश की हर 18 साल से अधिक उम्र की महिला के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए देने की बात कही है.

जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के माहौल में आप पार्टी ने भी अपनी मजबूती दिखानी शुरू कर दी है. गारंटी कार्ड जारी करने के बाद अब आम आदमी पार्टी इसे कैम्पेन के जरिए डोर टू डोर तक पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है. आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कैंपेन लॉन्च किया. इस दौरान विनय मिश्रा ने कहा कि आप पार्टी की 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है, इसके बाद जल्द ही राजस्थान में जनसंवाद कैंपेन भी लॉन्च करेंगे.

डोर-टू- डोर कार्यक्रम को लॉन्चः विनय मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड जारी किया था. अब उस गारंटी को डोर-टू- डोर ले जाने के लिए कार्यक्रम को लॉन्च किया है. इस कैम्पेन के जरिए इन सभी 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह में लोकसभा प्रभारी और जिला प्रभारी विधानसभावार जाकर ट्रेनिंग देंगे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद 18 सितंबर से आम आदमी पार्टी इस कैंपेन को जमीन पर उतार देगी, आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में जाकर डोर-टू- डोर कैंपेन चलाएंगे, उसे मॉनिटर भी किया जाएगा . मिश्रा ने कहा कि आज हमारे सामने जो सियासी दल चुनाव लड़ रहे हैं वो धनवान लोगों की पार्टी है, उनके पास पैसे समेत ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी है, जबकि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : आप का भाजपा पर हमला, कहा- मणिपुर और मध्य प्रदेश को देश ने देखा, कानून व्यवस्था की बात न करे भाजपा

बीजेपी-कांग्रेस मिली हुई हैः विनय मिश्रा ने कांग्रेस और बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों आपस में मिली हुई हैं. प्रदेश की जनता को एक-एक बार लूटने का काम कर रही हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का मॉडल काम कर रहा है और उसी तर्ज पर पंजाब में भी आम जनता को राहत मिल रही है. वही मॉडल राजस्थान की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को बड़े बहुमत के साथ समर्थन देगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में आप का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- वन नेशन, 20 इलेक्शन की जरूरत, जनता को दिया गारंटी कार्ड

ये दिया था गारंटी कार्डः बता दें कि आप पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में गारंटी कार्ड जारी किया था. जिसमे पहली शिक्षा की गारंटी, प्रदेश के हर गरीब और अमीर बच्चे को शिक्षा का समान अधिकार मिलेगा. दूसरी स्वास्थ्य की गारंटी, इसमें भी प्रदेश के हर आम और ख़ास को स्वास्थ्य का अधिकार देने की बात कही है. तीसरी बिजली की गारंटी , जिसमे हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलने और 24 घंटे बिजली देने की बात कही है. चौथी गारंटी शहीद सम्मान राशि की गारंटी , जिसमे एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी. पांचवी गारंटी भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने. 6वीं कर्मचारी गारंटी, संविदा और ठेके पर कोई कर्मचारी नहीं रहेगा, सभी को नियमित करने की बात कही है. सातवीं महिला सशतीकरण गारंटी जिसमे प्रदेश की हर 18 साल से अधिक उम्र की महिला के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.