ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बांसवाड़ा दौरे के तुरंत बाद टिकट और प्री-पोल अलायंस पर होगा मंथन, पहली सूची में इन्हें मिलेगी जगह

राहुल गांधी के बांसवाड़ा दौरे के तुरंत बाद 11 अगस्त को जयपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और टिकट वितरण समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्ची होगी.

Congress Meeting in Jaipur
टिकट और प्री-पोल अलायंस पर होगा मंथन
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 6:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 9 अगस्त यानी आदिवासी दिवस के दिन राहुल गांधी राजस्थान में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे तो वहीं दूसरी ओर 11 अगस्त को केसी वेणुगोपाल जयपुर में चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश में किन प्रत्याशियों को टिकट देने हैं, किनके टिकट काटने हैं और चुनाव की रणनीति क्या होगी ? इन तमाम मुद्दों को लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और चुनाव को लेकर लगाए गए पर्यवेक्षक राजस्थान के नेताओं के साथ मंथन करते दिखाई देंगे.

संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 11 अगस्त को जयपुर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ मंथन करेंगे. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, तीनों सह प्रभारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे.

पढ़ें : वागड़ में कांग्रेस की खिसकी जमीन को राहुल गांधी करेंगे मजबूत, मानगढ़ धाम पर भी पार्टी बना रही रणनीति

पहली सूची में होंगे सबसे मजबूत नेता : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की है कि इस बार टिकट के लिए चुनाव का इंतजार करने की जगह सितंबर में ही टिकट देने की प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी शुरू कर देगी. अब कहा जा रहा है कि सितंबर महीने में जो पहली सूची कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की जाएगी, उसमें उन मजबूत नेताओं के नाम होंगे, जिनकी सीट पर कोई दूसरा दावेदार नहीं है.

वहीं, 11 अगस्त को होने जा रही बैठक में मंथन का एक अहम मुद्दा यह भी रहेगा कि क्या कांग्रेस पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में दूसरी पार्टियों से प्री-पोल एलायंस करेगी या नहीं ? कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता प्री-पोल अलायंस के समर्थन में हैं.

जयपुर. राजस्थान में 9 अगस्त यानी आदिवासी दिवस के दिन राहुल गांधी राजस्थान में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे तो वहीं दूसरी ओर 11 अगस्त को केसी वेणुगोपाल जयपुर में चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश में किन प्रत्याशियों को टिकट देने हैं, किनके टिकट काटने हैं और चुनाव की रणनीति क्या होगी ? इन तमाम मुद्दों को लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और चुनाव को लेकर लगाए गए पर्यवेक्षक राजस्थान के नेताओं के साथ मंथन करते दिखाई देंगे.

संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 11 अगस्त को जयपुर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ मंथन करेंगे. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, तीनों सह प्रभारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे.

पढ़ें : वागड़ में कांग्रेस की खिसकी जमीन को राहुल गांधी करेंगे मजबूत, मानगढ़ धाम पर भी पार्टी बना रही रणनीति

पहली सूची में होंगे सबसे मजबूत नेता : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की है कि इस बार टिकट के लिए चुनाव का इंतजार करने की जगह सितंबर में ही टिकट देने की प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी शुरू कर देगी. अब कहा जा रहा है कि सितंबर महीने में जो पहली सूची कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की जाएगी, उसमें उन मजबूत नेताओं के नाम होंगे, जिनकी सीट पर कोई दूसरा दावेदार नहीं है.

वहीं, 11 अगस्त को होने जा रही बैठक में मंथन का एक अहम मुद्दा यह भी रहेगा कि क्या कांग्रेस पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में दूसरी पार्टियों से प्री-पोल एलायंस करेगी या नहीं ? कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता प्री-पोल अलायंस के समर्थन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.