ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : जमीन विवाद में युवक की हत्या, भाजपा का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 5 साल में राजस्थान को बनाया सीरिया - ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या

BJP big attack on Gehlot government, जमीन विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस सरकार में अपराधी भयमुक्त होकर घूम रहे हैं और यहां के मौजूदा हालात सीरिया जैसे हो गए हैं.

Rajasthan Assembly Election
Rajasthan Assembly Election
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 7:31 PM IST

भाजपा का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला

जयपुर. भरतपुर के बयाना क्षेत्र में जमीन विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या मामले को केंद्र कर भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो दिन दहाड़े लोगों की बेरहमी से हत्या कर रहे हैं और बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ने जमीन पर जख्मी पड़े युवक पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस कांग्रेस सरकार में अपराधी और भयमुक्त हैं और यहां के हालात सीरिया जैसे हो गए हैं. बीते पांच सालों में गहलोत सरकार ने राजस्थान को सीरिया बनाने का काम किया है.

गहलोत राज में अपराधी भयमुक्त : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि इस सरकार में प्रारंभ से लेकर अब तक कानून व्यवस्था की लगातार धज्जियां उड़ती रही हैं. जिस तरह की घटनाएं घटित हुई, उससे साफ होता है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. उन्होंने कहा कि ये सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है. हालात ये हैं कि अपराधी भयमुक्त होकर खुलेआम घूम रहे हैं. साथ ही घटनाओं को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर उसका वीडियो बना रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भरतपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. सरकार की कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे डीजीपी भी अपने कार्यकाल में अपराध पर लगाम नहीं लगा पाए. इस सरकार में पांच साल में जिस तरह की कानून व्यवस्था रही है, उससे साफ है कि यहां अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है.

इसे भी पढ़ें - Youth Killed by Tractor : राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, जमीनी विवाद में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

अपराधियों को राठौड़ की चेतावनी : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के अंदर हर रोज हर संभाग में और तकरीबन हर जिले से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. चाहे मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हो या फिर षड्यंत्र के तहत हत्याएं, इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि पहले सीरिया जैसे देशों में इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनका करते थे, लेकिन इन पांच सालों में राजस्थान में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. वहीं, अपराधियों को चेतावनी देते हुए राठौड़ ने कहा कि अभी समय है राजस्थान से निकल जाइए, नहीं तो 3 दिसंबर आखिरी दिन होगा. हम निकलने भी नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें - महिलाओं से अपराध में राजस्थान नंबर-1, बिहार-बंगाल में भी बढ़ रहा अत्याचार : भाजपा

ये हुई घटना : बता दें कि बेरहमी से किए गए इस मर्डर का वीडियो भी सामने आया है. मामला भरतपुर के बयाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव भी किया था. झगड़े के दौरान नरपत गुर्जर जमीन पर जख्मी होकर गिर गया, तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने नरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे नरपत के ऊपर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

भाजपा का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला

जयपुर. भरतपुर के बयाना क्षेत्र में जमीन विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या मामले को केंद्र कर भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो दिन दहाड़े लोगों की बेरहमी से हत्या कर रहे हैं और बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ने जमीन पर जख्मी पड़े युवक पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस कांग्रेस सरकार में अपराधी और भयमुक्त हैं और यहां के हालात सीरिया जैसे हो गए हैं. बीते पांच सालों में गहलोत सरकार ने राजस्थान को सीरिया बनाने का काम किया है.

गहलोत राज में अपराधी भयमुक्त : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि इस सरकार में प्रारंभ से लेकर अब तक कानून व्यवस्था की लगातार धज्जियां उड़ती रही हैं. जिस तरह की घटनाएं घटित हुई, उससे साफ होता है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. उन्होंने कहा कि ये सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है. हालात ये हैं कि अपराधी भयमुक्त होकर खुलेआम घूम रहे हैं. साथ ही घटनाओं को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर उसका वीडियो बना रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भरतपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. सरकार की कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे डीजीपी भी अपने कार्यकाल में अपराध पर लगाम नहीं लगा पाए. इस सरकार में पांच साल में जिस तरह की कानून व्यवस्था रही है, उससे साफ है कि यहां अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है.

इसे भी पढ़ें - Youth Killed by Tractor : राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, जमीनी विवाद में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

अपराधियों को राठौड़ की चेतावनी : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के अंदर हर रोज हर संभाग में और तकरीबन हर जिले से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. चाहे मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हो या फिर षड्यंत्र के तहत हत्याएं, इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि पहले सीरिया जैसे देशों में इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनका करते थे, लेकिन इन पांच सालों में राजस्थान में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. वहीं, अपराधियों को चेतावनी देते हुए राठौड़ ने कहा कि अभी समय है राजस्थान से निकल जाइए, नहीं तो 3 दिसंबर आखिरी दिन होगा. हम निकलने भी नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें - महिलाओं से अपराध में राजस्थान नंबर-1, बिहार-बंगाल में भी बढ़ रहा अत्याचार : भाजपा

ये हुई घटना : बता दें कि बेरहमी से किए गए इस मर्डर का वीडियो भी सामने आया है. मामला भरतपुर के बयाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव भी किया था. झगड़े के दौरान नरपत गुर्जर जमीन पर जख्मी होकर गिर गया, तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने नरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे नरपत के ऊपर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Last Updated : Oct 25, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.