जयपुर. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब भाजपा अपने घोषणा पत्र को मूर्त रूप देने में जुट गई है. सबसे खास बात यह है कि पार्टी के घोषणा पत्र को एक जन अभियान के जरिए तैयार किया जा रहा है, जिसको लेकर भाजपा ने ''आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा'' अभियान चलाया था, जो अब पूरा हो चुका है. वहीं, इस अभियान में 1 करोड़ 3 लाख सुझाव आए हैं. ऐसे में अब इन सभी सुझावों के आधार पर ही भाजपा का संकल्प पत्र तैयार होगा. अभियान में मिले सुझावों पर पार्टी की ओर से कहा गया कि उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, क्योंकि भाजपा सपने नहीं, बल्कि हकीकत बुनती है, इसलिए हम मोदी को चुनते हैं.
1 करोड़ 3 लाख सुझाव : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 4 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ''आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा'' अभियान का शुभारंभ किया था. इस अभियान के तहत प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 51 रथ भेजे गए थे, जिनमें 8000 आकांक्षा पेटियां सुझाव के लिए रखी गईं थी. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 5650 चौपालें और 2300 सम्मेलनों का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग सहित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सा लिया.
भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं : उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को विश्वास है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं. जोशी ने कहा कि ''आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा'' अभियान के जरिए प्रदेश के करीब 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने सुझाव दिए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान आमजन के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को लेकर गहरा विश्वास भी देखने को मिला है. आज प्रदेश में रेल, जल जीवन मिशन, ग्रामीण विकास, सड़क, एयरपोर्ट, और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.
ई-मेल से मिले छह लाख सुझाव : संकल्प पत्र समिति के संयोजक व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि जनसहभागिता के तहत हमने आउटरीच कार्यक्रम ''आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा'' शुरू किया था. इस कार्यक्रम के दौरान एग्रीकल्चर, औद्योगिक, शिक्षा और हेल्थ सेक्टर सहित सभी क्षेत्रों के लोगों ने सुझाव दिया है. इसमें हमें ई-मेल से करीब छह लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा की जीत के दावों पर बोले सतीश पूनिया- अध्यक्ष रहते जो काम किया उसका मिल रहा प्रतिफल
इसके अलावा मिस्ड कॉल और सुझाव पेटिकाओं के माध्यम से भी सुझाव मिले हैं. प्रदेश की जनता ने अपना कीमती सुझाव दिया है, जिसके आधार पर राजस्थान भाजपा का संकल्प पत्र तैयार होगा. उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय वाक्य है- ''हो चुका है आह्वान, अब बनेगा विकसित राजस्थान'' जिसके तहत हमने हमारे सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के भी सुझाव लिए हैं. इन सभी के आधार पर एक मजबूत प्रदेश के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से भाजपा संकल्प पत्र तैयार करेगी.