जयपुर. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा की केंद्रीय नेताओं ने पूरी तरीके से राजस्थान में अपनी ताकत झोंक दी है. 25 सितंबर को पीएम मोदी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर महासभा की थी. इसके बाद 2 दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जयपुर में चुनाव को देखते हुए कोर ग्रुप की बैठक ली और अब एक बार फिर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा तय हुआ है.
पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी में बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी रेलवे कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. मोदी की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चित्तौड़ पहुंच गए हैं.
1 साल में 10वीं बार मोदी का राजस्थान दौरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साल में 10वीं बार राजस्थान आ रहे हैं. प्रदेश में इस साल चुनाव है. ऐसे में राजस्थान की पूरी चुनावी बागडोर पीएम मोदी ने अपने हाथ में ले रखी है. मोदी लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए राजस्थान में अपनी सभा कर रहे हैं. मोदी अब एक बार फिर राजस्थान में रैली करने जा रहे हैं. 2 अक्टूबर को सांवलियाजी में रेलवे कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सांवलियाजी पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की रैली की जगह का निरीक्षण किया. इसके साथ पदाधिकारियों के साथ में बैठक कर रैली में ज्यादा भीड़ जुटाने को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी तय की.
दरअसल, चुनावी साल के बीच इस एक साल में पीएम मोदी 10वीं बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. पिछले एक साल से लगातार पीएम मोदी 9 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं 2 अक्टूबर को 10वीं बार सांवलिया जी आ रहे हैं. पिछले साल सितंबर 2022 में अंबा माता के दर्शन, नवंबर 2022 में बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए थे. फरवरी 2023 में दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन, मई 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड में रैली की थी. मई 2023 में ही अजमेर, जुलाई 2023 को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन किया था. 27 जुलाई को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था और 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था.
मेवाड़ सियासी गणित : मेवाड़ यानी उदयपुर संभाग जिसमें 6 जिले जिसमे बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं. संभाग में कुल 28 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर बीजेपी का दबदबा है. 2018 के चुनाव में 28 में से 15 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, जबकि 10 सीटों पर कांग्रेस और 3 अन्य के पास है. पीएम मोदी रैली के जरिए मेवाड़ के गढ़ को और मजबूत करेंगे.
5 अक्टूबर को जोधपुर में : वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अक्टूबर को भी जोधपुर में दौरा तय हो गया है. चुनावी साल में पीएम मोदी प्रदेश की आम अवाम को कई सौगात देने जा रहे हैं. जोधपुर में 5 अक्टूबर को पीएम मोदी निर्माण कार्यों की शिलान्यास करेंगे और इसके साथ सभा के जरिए जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी जोधपुर में एयरपोर्ट भवन, एलीवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर जयपुर से जोधपुर पहुंच गए हैं. शेखावत पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर जायजा लेंगे. इससे पहले दो अक्टूबर को पीएम मोदी सांवलियाजी आएंगे.