ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : अर्चना शर्मा बोलीं- 2 चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने भरोसा दिखाया, अब भाजपा के किले पर परचम फहराऊंगी - Rajasthan Hindi news

Rajasthan assembly Election 2023, कांग्रेस पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जयपुर के मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा को मैदान में उतारा गया है. अर्चना शर्मा पिछले दो चुनाव हार चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने भरोसा दिखाया है, अब भाजपा के गढ़ पर परचम फहराऊंगी.

Congress leader Archana Sharma
मालवीय नगर से अर्चना शर्मा को टिकट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 10:50 PM IST

अर्चना शर्मा को मैदान में उतारा गया

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को छोटी सूची जारी करते हुए 33 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. इनमें जयपुर के मालवीय नगर की हॉट सीट भी शामिल है, जहां लगातार तीन चुनाव जीत चुके पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा को मैदान में उतारा गया है. अर्चना शर्मा बीते दो चुनाव कालीचरण सराफ के सामने हार गई थीं. पिछले चुनाव में हार का ये आंकड़ा केवल 1700 वोटों का था. टिकट मिलने के बाद अर्चना शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मंदिर दर्शन कर छोटी बच्चियों को खाना खिलाया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि पिछला चुनाव भले ही किस्मत से हार गई, लेकिन दो चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है.

बिना जनादेश के ही जनता की सेवा की : अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार ने भी मेरी अनुशंसा पर मालवीय नगर में इस तरह काम करवाए जैसे कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में हुए. मालवीय नगर में परंपरागत रूप से पार्टी को वोट मिलता था, लेकिन भाजपा के विधायक जनादेश को अपने लिए इस्तेमाल करते रहे. दूसरी तरफ, हमने बिना जनादेश के ही जनता की सेवा की और शायद इसी फीडबैक के चलते ही पहली सूची में पार्टी ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया. पार्टी की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए, जिस भाजपा के किले को पिछले चुनाव में भेद दिया था, उसपर परचम फहराने का काम करूंगी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly election 2023: टिकट बंटवारे में बीजेपी ने मारी बाजी, 124 कैंडिडेट का ऐलान, कांग्रेस के सिर्फ 33 नाम आए सामने, इन सीटों पर तस्वीर साफ

विकास करवाया, दलाली रोकी : अर्चना शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा के गढ़ में वह सेंध लगा देंगी, क्योंकि यह मेरा नहीं जनता का भरोसा है. 26 जनवरी से जो हमने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू किया वह आज तक चल रहा है. हम जनता के बीच काम करवा रहे हैं. हारी हुई सीट होने के बावजूद सरकार ने हमारे विधानसभा के लिए काम किया. उन्होंने दावा किया कि अकेले मालवीय नगर विधानसभा में 1400 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए. मालवीय नगर विधानसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर दलाली होती थी, उसे रोका. जमीनों के कब्जे करवाए जाते थे, वहां लोगों के लिए गार्डन बनाए गए. भले ही हम पिछला चुनाव हारे हों, लेकिन हमने एक सक्षम जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाया है.

सरकार के प्रति प्रो कंबेंसी : राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बनने के सवाल पर अर्चना शर्मा ने कहा कि इस बार सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है, बल्कि प्रो कंबेंसी है. एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस की सरकार बनने के टर्म को इस बार राजस्थान की जनता बदलने जा रही है. सरकार ने बेहतरीन काम किया, यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम जाना जा रहा है. हर वर्ग को संतुष्टि दी गई और ऐसा कोई कारण नहीं कि जनता की खिलाफत कांग्रेस को झेलनी पड़े. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता रखी है, वह भी इसमें फायदा देगा.

पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

बीजेपी करती है दिखावा : उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं को भाजपा से ज्यादा तवज्जो और टिकट देती रही है. कांग्रेस पार्टी ही महिला आरक्षण बिल लेकर आई, यही बीजेपी उस समय इसका विरोध कर रही थी. अब भाजपा महिला बिल के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ाती है और इसका उदाहरण खुद मैं और मेरा टिकट है. अब यह सीट हॉट सीट मानी जा रही है और जनता मेरा साथ देगी.

सियासत में विरोध स्वाभाविक : बीते कुछ दिनों में दिल्ली में मालवीय नगर के टिकट को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहे थे. इस पर अर्चना शर्मा ने कहा कि सियासत में विरोध प्रदर्शन स्वाभाविक होता है. टिकट मांगना कोई बुरी बात भी नहीं है, लेकिन अब मुझे टिकट मिल गया है तो जो बड़े मुझसे नाराज हैं मैं उनका आशीर्वाद लेने जाऊंगी. जो छोटे हैं, उन्हें मनाकर उनके साथ से चुनाव जीतूंगी.

अर्चना शर्मा को मैदान में उतारा गया

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को छोटी सूची जारी करते हुए 33 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. इनमें जयपुर के मालवीय नगर की हॉट सीट भी शामिल है, जहां लगातार तीन चुनाव जीत चुके पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा को मैदान में उतारा गया है. अर्चना शर्मा बीते दो चुनाव कालीचरण सराफ के सामने हार गई थीं. पिछले चुनाव में हार का ये आंकड़ा केवल 1700 वोटों का था. टिकट मिलने के बाद अर्चना शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मंदिर दर्शन कर छोटी बच्चियों को खाना खिलाया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि पिछला चुनाव भले ही किस्मत से हार गई, लेकिन दो चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है.

बिना जनादेश के ही जनता की सेवा की : अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार ने भी मेरी अनुशंसा पर मालवीय नगर में इस तरह काम करवाए जैसे कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में हुए. मालवीय नगर में परंपरागत रूप से पार्टी को वोट मिलता था, लेकिन भाजपा के विधायक जनादेश को अपने लिए इस्तेमाल करते रहे. दूसरी तरफ, हमने बिना जनादेश के ही जनता की सेवा की और शायद इसी फीडबैक के चलते ही पहली सूची में पार्टी ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया. पार्टी की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए, जिस भाजपा के किले को पिछले चुनाव में भेद दिया था, उसपर परचम फहराने का काम करूंगी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly election 2023: टिकट बंटवारे में बीजेपी ने मारी बाजी, 124 कैंडिडेट का ऐलान, कांग्रेस के सिर्फ 33 नाम आए सामने, इन सीटों पर तस्वीर साफ

विकास करवाया, दलाली रोकी : अर्चना शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा के गढ़ में वह सेंध लगा देंगी, क्योंकि यह मेरा नहीं जनता का भरोसा है. 26 जनवरी से जो हमने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू किया वह आज तक चल रहा है. हम जनता के बीच काम करवा रहे हैं. हारी हुई सीट होने के बावजूद सरकार ने हमारे विधानसभा के लिए काम किया. उन्होंने दावा किया कि अकेले मालवीय नगर विधानसभा में 1400 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए. मालवीय नगर विधानसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर दलाली होती थी, उसे रोका. जमीनों के कब्जे करवाए जाते थे, वहां लोगों के लिए गार्डन बनाए गए. भले ही हम पिछला चुनाव हारे हों, लेकिन हमने एक सक्षम जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाया है.

सरकार के प्रति प्रो कंबेंसी : राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बनने के सवाल पर अर्चना शर्मा ने कहा कि इस बार सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है, बल्कि प्रो कंबेंसी है. एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस की सरकार बनने के टर्म को इस बार राजस्थान की जनता बदलने जा रही है. सरकार ने बेहतरीन काम किया, यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम जाना जा रहा है. हर वर्ग को संतुष्टि दी गई और ऐसा कोई कारण नहीं कि जनता की खिलाफत कांग्रेस को झेलनी पड़े. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता रखी है, वह भी इसमें फायदा देगा.

पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

बीजेपी करती है दिखावा : उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं को भाजपा से ज्यादा तवज्जो और टिकट देती रही है. कांग्रेस पार्टी ही महिला आरक्षण बिल लेकर आई, यही बीजेपी उस समय इसका विरोध कर रही थी. अब भाजपा महिला बिल के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ाती है और इसका उदाहरण खुद मैं और मेरा टिकट है. अब यह सीट हॉट सीट मानी जा रही है और जनता मेरा साथ देगी.

सियासत में विरोध स्वाभाविक : बीते कुछ दिनों में दिल्ली में मालवीय नगर के टिकट को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहे थे. इस पर अर्चना शर्मा ने कहा कि सियासत में विरोध प्रदर्शन स्वाभाविक होता है. टिकट मांगना कोई बुरी बात भी नहीं है, लेकिन अब मुझे टिकट मिल गया है तो जो बड़े मुझसे नाराज हैं मैं उनका आशीर्वाद लेने जाऊंगी. जो छोटे हैं, उन्हें मनाकर उनके साथ से चुनाव जीतूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.