जयपुर.बीजेपी के बड़े नेता टिकट के मंथन में व्यस्त हैं, तो कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरने का काम भाजपा महिला ब्रिगेड ने अपने हाथों में लिया है. बीजेपी हल्ला बोल अभियान के तहत मंगलवार को बीजेपी की तीन महिला वक्ताओं डॉ.अपूर्वा सिंह, डॉ. निमिषा गौड़ और एकता अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा.
बीजेपी की वक्ताओं की टीम ने महिला सुरक्षा,पेपर लीक, बिजली सहित कई मुद्दों पर गहलोत सरकार पर वार किेए. बीजेपी वक्ताओं ने सोनिया गांधी के हमास से की गई हिंदुत्व की तुलना पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज सोनिया गांधी खालिस्तान और आतंकी संगठन हमास की तारीफ कर रही हैं, तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं.
राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार: महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अपूर्वा सिंह ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं , इसलिए कहते हुए मन बेचैन है कि जिस राजस्थान में महिला सम्मान में जौहर हुआ करते थे, जहां महिलाओं के सम्मान के लिए युद्ध लड़े जाते थे. उस राजस्थान में आज महिलाओं का अपमान हो रहा है. बच्चियों के साथ रेप की घटना हो रही है .देश के चर्चित नैना साहनी तंदूर कांड, भंवरी कांड और भीलवाड़ा का कोटड़ी कांड ये सभी वीभत्स कांड कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं. अपूर्वा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी पर्यटन के लिहाज से राजस्थान आती हैं, लेकिन दुष्कर्म पीड़िताओं से मिलने तक नहीं गई, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा आते हैं, लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं जाते .
रीट की लूट: भाजपा नेता डॉ. निमिषा गौड़ ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी आज असुरक्षित है. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 70 लाख युवाओं पर पेपर लीक की ऐसी चोट मारी है, जिसके दर्द से अभी तक प्रदेश का युवा कराह रहा है. सरकार ने रीट आवेदकों से दस हजार करोड़ रुपए वसूल लिए, उसका जवाब कौन देगा? . निमिषा ने कहा कि प्रदेश में ऐसे लाखों युवा आज कांग्रेस सरकार से सवाल कर रहे हैं कि रीट पेपर लीक का गुनहगार कौन है ?. बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठगा गया, सरकार ने किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. उधर भाजपा नेता एकता अग्रवाल ने बिजली के मुद्दे पर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया .