ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : 13 सितंबर को दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक, राजस्थान को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 सितंबर को प्रस्तावित है. इस बैठक में राजस्थान को लेकर बड़े फैसले होने की संभावना है. चुनाव प्रचार समिति और कमजोर सीटों पर मंथन के बाद A और D कैटेगरी के टिकटों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 3:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में महामंथन जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में रविवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर टिकट वितरण समेत अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही बताया गया कि सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी है.

वहीं, 13 सितंबर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में प्रस्तावित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद होंगे. इस बैठक में राजस्थान को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. साथ ही बताया जा रहा है कि 13 सितंबर की बैठक के बाद चुनाव प्रचार समिति A और D कैटेगरी के टिकटों को अंतिम रूप दे सकती है.

अब सबकी नजरें दिल्ली पर : सियासी गलियारों में चल रही सीएम फेस की चर्चाओं के बीच दिल्ली में हो रही इस बैठक पर हर किसी की नजर है. पार्टी के नेता दबी जुबान में यह मान रहे हैं कि 13 सितंबर की प्रस्तावित बैठक में राजस्थान में भाजपा की राजनीति को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं. वहीं, परिवर्तन यात्रा में भाजपा ने प्रदेश के किसी एक नेता को चेहरा नहीं बनाया है. ऐसे में पार्टी में चर्चाएं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर उठा रही है.

हालांकि, जिस तरह से अब तक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसले किए हैं, उससे साफ है कि इस बार चुनाव केंद्रीय नेतृत्व यानी पीएम मोदी के चेहरे पर ही होगा. प्रदेश में किसी एक चेहरे को आगे नहीं किया जाएगा. हालांकि, पिछले दिनों की बैठकों को देखें तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. पिछले सप्ताह जयपुर पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में भी राजे शामिल हुई थीं. उस बैठक में उन 19 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई थी, जिन्हें भाजपा लगातार तीन बार से हारते आ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन

कमजोर सीटों पर मंथन : भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति पहले ही बना दी थी. उसके बाद टिकटों की भी घोषणा कर दी. राजस्थान में चुनाव प्रबंधन और चुनाव संकल्प पत्र कमेटी की घोषणा हो गई, लेकिन टिकटों को लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा सकता है कि दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन होगा, जिसमें खास तौर पर A और D श्रेणी की सीटों पर मंथन होने की सम्भावना है.

राजनीति के जानकारों की मानें तो भाजपा राजस्थान में उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची बहुत जल्द जारी की जा सकती है. हालांकि, प्रदेश में अभी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकल रही है. यह यात्रा 25 सितंबर तक निकलेगी. उसके बाद ही टिकटों की घोषणा होने की उम्मीद है. बता दें कि हाल ही में भाजपा ने मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

राजस्थान में बनी फोर्थ लेयर की कैटेगरी : दिसंबर में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. ऐसे में पांचों राज्यों को लेकर भाजपा इस बार सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चुनावी राज्यों की तमाम सीटों को 4 कैटेगरी A, B, C, D में बांटा गया है. A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें पार्टी ने हर बार जीतते आ रही है. वहीं, B कैटेगरी में वे सीटें शामिल हैं, जिन पर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है तो C कैटेगरी की सीटों पर पार्टी काफी कमजोर है. इसके अलावा बात अगर D कैटेगरी की सीटों की करें तो इन सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनाव से लगातार हार का मुंह देख रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : सवाई माधोपुर में भाजपा की बैठक, सीपी जोशी बोले- राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर नाकाम

बैठक में शामिल होंगे ये नेता : इस बैठक में A कैटेगरी की 52 और D कैटेगरी की 19 सीटों पर चर्चा के साथ ही प्रत्याशियों को लेकर अहम निर्णय हो सकते हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में राजस्थान के कई नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है, जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि टिकटों को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चर्चा हुई. वहीं, सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी है. इधर, प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता बीते दो दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं, जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिल हैं. इनके अलावा आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शामिल होंगे.

जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में महामंथन जारी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में रविवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर टिकट वितरण समेत अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही बताया गया कि सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी है.

वहीं, 13 सितंबर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में प्रस्तावित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद होंगे. इस बैठक में राजस्थान को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. साथ ही बताया जा रहा है कि 13 सितंबर की बैठक के बाद चुनाव प्रचार समिति A और D कैटेगरी के टिकटों को अंतिम रूप दे सकती है.

अब सबकी नजरें दिल्ली पर : सियासी गलियारों में चल रही सीएम फेस की चर्चाओं के बीच दिल्ली में हो रही इस बैठक पर हर किसी की नजर है. पार्टी के नेता दबी जुबान में यह मान रहे हैं कि 13 सितंबर की प्रस्तावित बैठक में राजस्थान में भाजपा की राजनीति को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं. वहीं, परिवर्तन यात्रा में भाजपा ने प्रदेश के किसी एक नेता को चेहरा नहीं बनाया है. ऐसे में पार्टी में चर्चाएं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर उठा रही है.

हालांकि, जिस तरह से अब तक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसले किए हैं, उससे साफ है कि इस बार चुनाव केंद्रीय नेतृत्व यानी पीएम मोदी के चेहरे पर ही होगा. प्रदेश में किसी एक चेहरे को आगे नहीं किया जाएगा. हालांकि, पिछले दिनों की बैठकों को देखें तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. पिछले सप्ताह जयपुर पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में भी राजे शामिल हुई थीं. उस बैठक में उन 19 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई थी, जिन्हें भाजपा लगातार तीन बार से हारते आ रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन

कमजोर सीटों पर मंथन : भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति पहले ही बना दी थी. उसके बाद टिकटों की भी घोषणा कर दी. राजस्थान में चुनाव प्रबंधन और चुनाव संकल्प पत्र कमेटी की घोषणा हो गई, लेकिन टिकटों को लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा सकता है कि दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन होगा, जिसमें खास तौर पर A और D श्रेणी की सीटों पर मंथन होने की सम्भावना है.

राजनीति के जानकारों की मानें तो भाजपा राजस्थान में उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची बहुत जल्द जारी की जा सकती है. हालांकि, प्रदेश में अभी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकल रही है. यह यात्रा 25 सितंबर तक निकलेगी. उसके बाद ही टिकटों की घोषणा होने की उम्मीद है. बता दें कि हाल ही में भाजपा ने मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

राजस्थान में बनी फोर्थ लेयर की कैटेगरी : दिसंबर में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. ऐसे में पांचों राज्यों को लेकर भाजपा इस बार सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चुनावी राज्यों की तमाम सीटों को 4 कैटेगरी A, B, C, D में बांटा गया है. A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें पार्टी ने हर बार जीतते आ रही है. वहीं, B कैटेगरी में वे सीटें शामिल हैं, जिन पर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है तो C कैटेगरी की सीटों पर पार्टी काफी कमजोर है. इसके अलावा बात अगर D कैटेगरी की सीटों की करें तो इन सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनाव से लगातार हार का मुंह देख रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : सवाई माधोपुर में भाजपा की बैठक, सीपी जोशी बोले- राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर नाकाम

बैठक में शामिल होंगे ये नेता : इस बैठक में A कैटेगरी की 52 और D कैटेगरी की 19 सीटों पर चर्चा के साथ ही प्रत्याशियों को लेकर अहम निर्णय हो सकते हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में राजस्थान के कई नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है, जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि टिकटों को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चर्चा हुई. वहीं, सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी है. इधर, प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता बीते दो दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं, जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिल हैं. इनके अलावा आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.