जयपुर. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले अपनी 7 गारंटी के प्रचार के लिए 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' शुरू की. इस यात्रा के तहत पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से घोषित सात 'गारंटियों' को आम जनता तक लेकर जाएगी. कांग्रेस की इन 7 गारंटी पर बीजेपी के 7 प्रवक्ताओं ने 7 सवाल उठा कर जवाब मांगा है. बीजेपी ने कहा कि पांच साल तक जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी और अपराध के बीच जीने को छोड़ दिया और जब चुनाव सामने हैं तो फिर एक बार फिर झूठ की गारंटी लेकर आ गए. कांग्रेस की इन सात गारंटी से आम जन को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है, क्योंकि ये झूठी गारंटी है. ये लाभ देने वाली गारंटी नहीं है बल्कि आम जनता को ठगने वाली गारंटी है.
गारंटी के नाम पर झूठ : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आने के साथ कांग्रेस एक बार फिर गारंटी देने की घोषणा कर रही है, लेकिन कांग्रेस शायद अपना पूरा झूठा घोषणा पत्र भूल गई. किस तरह से उन्होंने किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा, सुरक्षित माहौल देने की बात की थी, लेकिन इन पांच सालों में कांग्रेस ने इनमें से कोई भी घोषणा पूरी नहीं की और एक बार फिर उसी तरह से जनता को गुमराह करने के लिए गारंटी लेकर आई है. अब जनता इनके किसी भी झांसे में आने वाली नहीं है.
7 प्रवक्ताओं के 7 सवाल :
बीजेपी का पहला सवाल : कांग्रेस की पहली गारंटी है कि गोधन गारंटी के तहत पशुपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर खरीदकर उससे जैविक खाद बनाया जाएगा. इसपर बीजेपी प्रवक्ता राखी राठौड़ ने सवाल उठाया है कि लंपी वायरस के समय जब गायों पर प्रकोप रहा, उस वक्त सरकार क्यों नहीं गायों को बचा पाई. अगर 2019 की डॉक्टर की भर्ती सही तरीके से हो जाती तो कितने ही पशु धन हम बचा सकते थे. सरकार की लापवाही नहीं होता तो गो माता को इस तरह से तड़प-तड़पकर नहीं मरना पड़ता. आरोप लगाया कि 5 लाख से ज्यादा पशुधन का नुकसान प्रदेश को हुआ. हमारा सवाल है कि जिस तरह से गोधन योजना को बिना किसी रोड मैप के साथ लाया गया है, यह भी उसी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगा, जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में गोबर घोटाला हुआ.
बीजेपी का दूसरा सवाल : कांग्रेस की दूसरी गारंटी है 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की, जिससे 1.04 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा. इसपर बीजेपी प्रवक्ता सुरेश गर्ग ने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरी गारंटी में 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. यह जो झूठा विज्ञापन दे रहे हैं इसकी सच्चाई दुनिया को बताएं, क्योंकि उज्ज्वला योजना के तहत 76 लाख परिवार पहले से ही जुड़े हुए हैं, तो आप किस तरह से 500 रुपए में सिलेंडर दे सकते हैं? केंद्र सरकार इन परिवारों को सब्सिडी में गैस उपलब्ध करा रही है. अगर कांग्रेस को राहत देनी थी तो फिर उज्ज्वला योजना के अलावा जिन परिवार के गैस कनेक्शन हैं, उन्हें सब्सिडी दें, उन्हें क्यों नहीं दी?
बीजेपी का तीसरा सवाल : कांग्रेस की तीसरी गारंटी है आपदा राहत की. इसके तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को 15 लाख का आपदा बीमा देने का वादा किया है. इसपर बीजेपी प्रवक्ता राजेश चौधरी ने कहा कि झूठी कांग्रेस, झूठी कांग्रेस की गारंटी. 15 लाख चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में जो कांग्रेस कह रही है, उसका सच यह है कि चिरंजीवी योजना में किसी भी मरीज को उसका लाभ नहीं मिल रहा है. 50 फीसदी से ज्यादा हॉस्पिटलों ने इस योजना का लाभ देना बंद कर दिया है. मरीज को कोई राहत नहीं मिल रही. ये कांग्रेस की सिर्फ झूठी गारंटी है, जो पूरी नहीं होगी.
बीजेपी का चौथी सवाल : कांग्रेस की चौथी गारंटी है फ्री लैपटॉप गारंटी. इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट देने का वादा किया है. इसपर बीजेपी प्रवक्ता पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि फ्री लैपटॉप के नाम से एक बार फिर कांग्रेस गुमराह करने के लिए गारंटी दे रही है. कांग्रेस ने 2018 में भी झूठी घोषणा की थी कि कम्प्यूटर शिक्षा देंगे, उसका क्या हुआ? कम्प्यूटर टीचर तक की भर्ती नहीं कर पाए, स्टूडेंट्स कंप्यूटर शिक्षा में महरूम रहे. अब लैपटॉप के नाम पर गुमराह करने की नाकाम कोशिश हो रही है.
बीजेपी का पांचवा सवाल: कांग्रेस की पांचवी गारंटी है गृहलक्ष्मी गारंटी के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसपर बीजेपी प्रवक्ता निमिषा गौड़ ने कहा कि आज एक बार फिर जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस की झूठी गारंटी में एक गृह लक्ष्मी योजना भी है. इस योजना के तहत 10,000 रुपए हर महिला को देने की घोषणा कांग्रेस कर रही है, जो झूठी गारंटी है. कहां से लाएंगे बजट? 2.5 लाख हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज राजस्थान पर है. कर्ज में डूबी राजस्थान अर्थव्यवस्था में कैसे महिलाओं को 10000 रुपए की गारंटी देंगे? कांग्रेस सरकार में 35,000 बच्चियां दरिंदगी का शिकार हुईं, तब कहां थी कांग्रेस की गारंटी? 1 लाख से ज्यादा महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अत्याचार हुए तब कहां थी कांग्रेस की गारंटी? ऐसी झूठी गारंटी झूठे वादे को जानता ना कर चुकी है.
बीजेपी का छठवां सवाल : कांग्रेस की छठवीं गारंटी है हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का वादा. इसपर बीजेपी प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली ने कहा कि प्रदेश में 5 साल तक बेरोजगारों के साथ छलावा हुआ. युवा नकल माफिया की भेंट चढ़ गए. इन सब कलंक को छुपाने के लिए शिक्षा के नाम पर कांग्रेस झूठी घोषणा कर रही है. शिक्षकों के ताबदलों में कैसे भ्रष्टाचार हुआ वो सबने देखा है. जनता को पता है पहले भी इस तरह की घोषणा की गई थी, लेकिन उसका आम जनता को लाभ नहीं मिला है. इस बार भी इन घोषणाओं का कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
बीजेपी का सातवां सवाल: कांग्रेस की सातवीं गारंटी है ओपीएस की गारंटी. इसके तहत OPS के लिए कानून बनाने का वादा किया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले OPS लागू की है. इसपर बीजेपी प्रवक्ता अमित गोयल ने कहा कि कर्मचारियों को लेकर पहले भी कांग्रेस ने कई वादे किए, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया. अब OPS के नाम पर कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. कर्मचारी सब समझते हैं, वह उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं. अगर कांग्रेस की नियत साफ होती तो जब 2004 में OPS बंद कर NPS लागू किया, उस वक्त क्यों समर्थन किया? उस वक्त भी तो कांग्रेस की सरकार थी?