जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक बेड में बदलाव किया है. कार्मिक विभाग ने सोमवार मध्य रात्रि को 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ चेतन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच गहलोत सरकार अफसर की फील्ड में तैनाती करने में जुटी हुई है.
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की से जारी किए गए आदेश के अनुसार 12 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए. जिसमें भंवरलाल मेहरड़ा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, नरेश कुमार मावल को ADM झालावाड़, धीरेन्द्र सिंह को SDM मालाखेड़ा अलवर, आकाश रंजन को सहायक आयुक्त, देवस्थान जयपुर, रवि विजय को रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि, जयपुर, पर्वत सिंह चूंडावत को उपखंड अधिकारी, भींडर उदयपुर, रतनलाल योगी को ADM, दूदु, मनोज कुमार वर्मा को SDM, मालपुरा टोंक, प्रगति आसोपा को रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, गुरू प्रसाद तंवर को SDM, सज्जनगढ़ बांसवाड़ा, गोपालराम बंजारा को SDM, बांसवाड़ा, रामलाल को अधिकारी, कुशलगढ़ बांसवाड़ा लगाया गया है.
चौहान को किया निलंबित : वहीं कार्मिक विभाग ने एक अलग से आदेश जारी किए है. उस आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ चेतन चौहान को तत्काल प्रभाव से अपने पद से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान चेतन चौहान कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.