जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने जयपुर में रोडवेज के भीलवाड़ा डिपो के चीफ मैनेजर के लिए 8500 रुपए की रिश्वत लेते प्राइवेट व्यक्ति बद्रीलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बस सारथी योजना से जुड़े मामले में रिश्वत राशि दी जा रही थी. एसीबी के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी की जयपुर यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी. शिकायत में बताया था कि उसे रोडवेज बस में बस सारथी के रूप में लगाए जाने, लगातार ड्यूटी देने और बस की आकस्मिक चेकिंग नहीं करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी जा रही थी. आरोप है कि भीलवाड़ा डिपो के मुख्य प्रबंधक परमवीर सिंह राणावत और उसके दलाल बद्रीलाल की ओर से मासिक बंदी के रूप में 8500 रुपए प्रति माह में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.
शिकायत पर एसीबी की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन करने के बाद एसीबी के इंस्पेक्टर सुभाष मील ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. रिश्वत राशि लेते हुए प्राइवेट व्यक्ति बद्रीलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी भीलवाड़ा डिपो के मुख्य प्रबंधक परमवीर सिंह राणावत के लिए 8500 रुपए रिश्वत ले रहा था. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक के टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.