ETV Bharat / state

एम्बुलेंस पर कार्रवाई के नहीं थे राजस्थान में नियम, लेकिन आमजन के नहीं हो शोषण इसलिए विभाग ने उठाए सख्त कदम, अब प्रदेश बना मॉडल स्टेट

मनमर्जी का किराया वसूल रही एंबुलेंस के ऊपर कार्रवाई करने में राजस्थान अब मॉडल स्टेट बन गया है. पूरे देश में राजस्थान ऐसा पहला प्रदेश बना है, जिसने एंबुलेंस के ऊपर कार्रवाई करने के आदेश भी निकाले हैं. परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने 8 मई को इस संबंध में आदेश जारी किए थे.

जयपुर न्यूज, jaipur news, राजस्थान में एंबुलेंस पर कार्रवाई, परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ,एंबुलेंस मनमर्जी का किराया वसूल रही, एंबुलेंस के पर कार्रवाई आदेश, action on ambulance in Rajasthan, Transport Commissioner Mahendra Soni, Ambulance is recovering rent of choice, Order to act on ambulance
एंबुलेंस मनमर्जी का किराया वसूल रही
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:55 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में बढ़ रहा है. हालांकि राजधानी जयपुर सहित प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर भी है. लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच कई बार एंबुलेंस चालकों के द्वारा मनमर्जी किराया वसूलने के मामले भी सामने आ चुके हैं. एंबुलेंस चालकों के लिए निर्धारित दर भी जारी की गई थी. ऐसे में निर्धारित दरों से ज्यादा चार्ज लेने पर एंबुलेंस चालकों का लाइसेंस निलंबित, फिटनेस निलंबित के आदेश भी परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने जारी किए थे. सोनी के आदेशों के बाद जयपुर समेत कई जिलों में एंबुलेंस पर कार्रवाई भी देखने को मिली है.

एंबुलेंस मनमर्जी का किराया वसूल रही

परिवहन विभाग ने एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई के जो आदेश निकाले थे, उन्हें भारत सरकार के द्वारा भी फॉलो किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी इसी को फॉलो करते हुए 17 मई को एंबुलेंस चालकों के द्वारा मनमर्जी से किराया वसूलने को लेकर आदेश जारी किए थे. जिसके बाद राजस्थान पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर मोदी सरकार को सोशल मीडिया पर घेरेगी कांग्रेस : डोटासरा

एंबुलेंस पर कार्रवाई को लेकर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि कुछ एंबुलेंस चालक इस महामारी के दौर में भी ज्यादा किराया वसूल कर आमजन का शोषण कर रहे हैं. हमने इस पर मंथन भी किया. लेकिन एंबुलेंस एक सामाजिक सेवा वाहन है. यह टैक्स फ्री और परमिट फ्री है. इसके खिलाफ कार्रवाई करने के कोई उचित नियम भी नहीं बने हुए हैं. हमने प्रशासनिक तौर पर इस पर कार्रवाई करने के लिए नियम बनाए. जिसमें हमने स्पष्ट आदेश निकाले कि यदि कोई भी एंबुलेंस चालक ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस एंबुलेंस चालक का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जाए. गाड़ी की फिटनेस को भी रद्द कर दिया जाए. इसके साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया जाए.

महेंद्र सोनी ने बताया कि उनके इस कदम से वह पूरे प्रदेश के एंबुलेंस चालकों को बदल तो नहीं पाए लेकिन जो एंबुलेंस चालक इस तरीके से आमजन की जेब लूट रहे थे, उनके मन में एक डर का माहौल भी पैदा हो गया है. वह विभाग के द्वारा निर्धारित की गई दर से ही अब पैसे वसूल रहे हैं

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में बढ़ रहा है. हालांकि राजधानी जयपुर सहित प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर भी है. लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच कई बार एंबुलेंस चालकों के द्वारा मनमर्जी किराया वसूलने के मामले भी सामने आ चुके हैं. एंबुलेंस चालकों के लिए निर्धारित दर भी जारी की गई थी. ऐसे में निर्धारित दरों से ज्यादा चार्ज लेने पर एंबुलेंस चालकों का लाइसेंस निलंबित, फिटनेस निलंबित के आदेश भी परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने जारी किए थे. सोनी के आदेशों के बाद जयपुर समेत कई जिलों में एंबुलेंस पर कार्रवाई भी देखने को मिली है.

एंबुलेंस मनमर्जी का किराया वसूल रही

परिवहन विभाग ने एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई के जो आदेश निकाले थे, उन्हें भारत सरकार के द्वारा भी फॉलो किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी इसी को फॉलो करते हुए 17 मई को एंबुलेंस चालकों के द्वारा मनमर्जी से किराया वसूलने को लेकर आदेश जारी किए थे. जिसके बाद राजस्थान पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर मोदी सरकार को सोशल मीडिया पर घेरेगी कांग्रेस : डोटासरा

एंबुलेंस पर कार्रवाई को लेकर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि कुछ एंबुलेंस चालक इस महामारी के दौर में भी ज्यादा किराया वसूल कर आमजन का शोषण कर रहे हैं. हमने इस पर मंथन भी किया. लेकिन एंबुलेंस एक सामाजिक सेवा वाहन है. यह टैक्स फ्री और परमिट फ्री है. इसके खिलाफ कार्रवाई करने के कोई उचित नियम भी नहीं बने हुए हैं. हमने प्रशासनिक तौर पर इस पर कार्रवाई करने के लिए नियम बनाए. जिसमें हमने स्पष्ट आदेश निकाले कि यदि कोई भी एंबुलेंस चालक ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस एंबुलेंस चालक का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जाए. गाड़ी की फिटनेस को भी रद्द कर दिया जाए. इसके साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया जाए.

महेंद्र सोनी ने बताया कि उनके इस कदम से वह पूरे प्रदेश के एंबुलेंस चालकों को बदल तो नहीं पाए लेकिन जो एंबुलेंस चालक इस तरीके से आमजन की जेब लूट रहे थे, उनके मन में एक डर का माहौल भी पैदा हो गया है. वह विभाग के द्वारा निर्धारित की गई दर से ही अब पैसे वसूल रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.