ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री फसल बीमा डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए राजस्थान को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए राजस्थान को प्रथम पुरस्कार दिया गया है. पुरस्कार वितरण केंद्रीय कृषि सचिव ने किया.

Raj gets first prize in DG claim distribution in Chhattisgarh
प्रधानमंत्री फसल बीमा डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए राजस्थान को मिला प्रथम पुरस्कार
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:08 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के की समीक्षा को लेकर रायपुर में शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू हुई. इसमें राजस्थान को प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के आला अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की. आने वाले समय में इसका क्या स्वरूप हो, उसे लेकर भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री फसल बीमा में आ रही विभिन्न तरह की चुनौतियों के निराकरण के लिए तकनीक का किस तरह से समावेश किया जाए, इसे लेकर मंथन चल रहा है. उधर राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब तक 18.50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के बीमा क्लेम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वितरित किये गए हैं.

पढ़ेंः SPECIAL : कोटा में महज 123 किसानों ने करवाया फसल बीमा...लाखों बीघा फसल बर्बाद, केवल इन्हीं को मिलेगा क्लेम का लाभ

योजनान्तर्गत डीजी क्लेम के माध्यम से क्लेम वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्रीय कृषि सचिव ने राजस्थान को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. साथ ही योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य में 80 प्रतिशत फसल बीमा पॉलिसियों ’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ शिविर में वितरित करवाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है. इसी प्रकार खरीफ 2022 में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से 88 प्रतिशत ऑनलाइन किए गए हैं. इसके अतिरिक्त खरीफ 2022 तक का अधिकांश राज्यांश प्रीमियम चुकाया जा चुका है तथा योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है. इन उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत राज्य को योजनान्तर्गत बेहतर कार्य करने के कारण द्वितीय पुरस्कार करने से सम्मानित किया गया है. इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी दिनेश कुमार तथा आयुक्त कृषि काना राम कर रहे हैं.

जयपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के की समीक्षा को लेकर रायपुर में शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू हुई. इसमें राजस्थान को प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के आला अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की. आने वाले समय में इसका क्या स्वरूप हो, उसे लेकर भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री फसल बीमा में आ रही विभिन्न तरह की चुनौतियों के निराकरण के लिए तकनीक का किस तरह से समावेश किया जाए, इसे लेकर मंथन चल रहा है. उधर राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब तक 18.50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के बीमा क्लेम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वितरित किये गए हैं.

पढ़ेंः SPECIAL : कोटा में महज 123 किसानों ने करवाया फसल बीमा...लाखों बीघा फसल बर्बाद, केवल इन्हीं को मिलेगा क्लेम का लाभ

योजनान्तर्गत डीजी क्लेम के माध्यम से क्लेम वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्रीय कृषि सचिव ने राजस्थान को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. साथ ही योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य में 80 प्रतिशत फसल बीमा पॉलिसियों ’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ शिविर में वितरित करवाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है. इसी प्रकार खरीफ 2022 में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से 88 प्रतिशत ऑनलाइन किए गए हैं. इसके अतिरिक्त खरीफ 2022 तक का अधिकांश राज्यांश प्रीमियम चुकाया जा चुका है तथा योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है. इन उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत राज्य को योजनान्तर्गत बेहतर कार्य करने के कारण द्वितीय पुरस्कार करने से सम्मानित किया गया है. इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी दिनेश कुमार तथा आयुक्त कृषि काना राम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.