जयपुर. प्रदेश में दिवाली के त्यौहार पर लगातार रेलवे की ओर से यात्रियों को सौगात दी जा रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसको लेकर लगातार ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं, ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.
ऐसे में आज दिवाली का पर्व होने के बाद रेलवे की ओर से यात्रियों को एक सौगात दी गई है. जिसके अन्तर्गत रेलवे ने एक वातानुकूलित कुर्सीयान की बढ़ोतरी भी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 09721 और गाड़ी संख्या 09722 जयपुर- उदयपुर- जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 3 दिन के लिए अस्थाई रूप से एक वातानुकूलित कुर्सीयान की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्य स्टेशन अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया जैसे कई स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
बता दें कि एक वातानुकूलित कुर्सीयान बढ़ाने से 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो सकेगी. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों में यात्री भार को देखते हुए अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है.