जयपुर. रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. गर्मी की छुट्टियों में यात्री भार ज्यादा बढ़ने से रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए 6 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी की है.
यात्री भार को देखते हुए समय-समय पर रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन, फिर भी यात्री भार कम नहीं हो रहा. रेलवे में लगातार वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी की है. रेलगाड़ियों में डिब्बे बढ़ाने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 6 रेलगाड़ियों में वातानुकूलित डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इन ट्रेनों में 31 मई तक अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है.
इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे-
1. गाड़ी संख्या 22478 /22477 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 31 मई तक अस्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी
2. गाड़ी संख्या 22987/ 22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस.
3. गाड़ी संख्या 12985 /12986 जयपुर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन
4. गाड़ी संख्या 12486 /12485 श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
5. गाड़ी संख्या 14713/ 14714 श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
6. गाड़ी संख्या 12993 12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 31 मई तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी