जयपुर. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़े अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से जून माह के लिए 35 ट्रेनों में 39500 से अधिक अतिरिक्त बर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराई गई है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक व आरामदायक बनाने के लिए और वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से गर्मियों में ट्रेनों में यात्री भार को देखते हुए और रेल यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध हो सके, इसके लिए 35 नियमित रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाकर 39000 से अधिक सीटें उपलब्ध करवाई गई है.
उन्होंने बताया कि गर्मियों में बढ़ने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े और यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध हो सके, इसके लिए नियमित तौर पर समीक्षा की जाती है और आवश्यकतानुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है.
जून माह के लिए 35 ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. लंबी दूरी की ट्रेनों में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य स्टेशनों से न्यूजलपाईगुड़ी, कामाख्या, बांद्रा टर्मिनल, कोलकाता, पूरी, अमृतसर कोयंबटूर यशवंतपुर, नांदेड़, जम्मूतवी, भोपाल, पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़, भुज, बरेली, वलसाड़, अहमदाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जाने वाली गाड़ियों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न शहरों के लिए 10 स्पेशल ट्रेनों का भी यात्रियों की सुविधा के लिए संचालन किया जा रहा है.