ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: राजस्थान में मई से शुरू होगी वन्दे भारत ट्रेन - अश्विनी वैष्णव - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

रेल मंत्री ने राजस्थान को वन्दे भारत ट्रेन कब मिलेगी, इसकी डेट (Vande Bharat train will start from May) बता दी है. साथ ही उन्होंने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट को लेकर भी बात कही है.

Railway Minister Ashwini Vaishnav,  Vande Bharat train will start in Rajasthan
मई से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन.
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:23 PM IST

जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में जिन्हें 50-60 साल तक कमान दी, उन्होंने केवल अपने परिवार की सोची, देश की नहीं. लेकिन आज देश की कमान जिसके पास है वो पीएम मोदी की सोच 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' की है. वैष्णव शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की 55 वीं पुण्यतिथि पर धानक्या स्थित उपाध्याय के राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर आयोजित स्मृति व्यख्यान में शामिल हुए . अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान को मई में वन्दे भारत ट्रेन मिल जाएगी.

वन स्टेशन वन प्रोडक्टः वैष्णव ने कहा कि रेलवे के जरिये 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' की थीम पर काम हो रहा है. स्टेशन का निर्माण ऐसा हो, जिससे वहां की जमीनी खासियत का पता चले. गांधीनगर रेलवे स्टेशन टोक्यो से कम नहीं दिखता. जयपुर स्टेशन में भी रूफ प्लाजा बनाया जा रहा है. 717 करोड़ का टेंडर हो गया है. रेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा कहा है कि विरासत और विकास को आगे बढ़ाना है. अभी रुकना नहीं है, क्योंकि अभी 2024 है, साल 2029 भी है. वंदे भारत ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि मात्र 7 देश ऐसे हैं जो 180 किलोमीटर की स्पीड वाली ट्रेन बना सकते हैं, उसमें हमारा देश भी शामिल हो गया है.

पढ़ेंः Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

मई में राजस्थान में वन्दे भारत ट्रेनः अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मई में राजस्थान में भी वन्दे भारत ट्रेन चलेगी. आज प्रतिदिन 13 हजार ट्रेनों का संचालन हो रहा है और 12 लाख रोजगार रेलवे में है. व्यख्यान में समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष धानक्या रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि धानक्या स्टेशन पर अधिकतर ट्रेनों का ठहराव हो . कोविड कालखंड से पहले जो ट्रेन रुकती थी उनका भी ठहराव किया जाए .

जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में जिन्हें 50-60 साल तक कमान दी, उन्होंने केवल अपने परिवार की सोची, देश की नहीं. लेकिन आज देश की कमान जिसके पास है वो पीएम मोदी की सोच 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' की है. वैष्णव शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की 55 वीं पुण्यतिथि पर धानक्या स्थित उपाध्याय के राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर आयोजित स्मृति व्यख्यान में शामिल हुए . अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान को मई में वन्दे भारत ट्रेन मिल जाएगी.

वन स्टेशन वन प्रोडक्टः वैष्णव ने कहा कि रेलवे के जरिये 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' की थीम पर काम हो रहा है. स्टेशन का निर्माण ऐसा हो, जिससे वहां की जमीनी खासियत का पता चले. गांधीनगर रेलवे स्टेशन टोक्यो से कम नहीं दिखता. जयपुर स्टेशन में भी रूफ प्लाजा बनाया जा रहा है. 717 करोड़ का टेंडर हो गया है. रेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा कहा है कि विरासत और विकास को आगे बढ़ाना है. अभी रुकना नहीं है, क्योंकि अभी 2024 है, साल 2029 भी है. वंदे भारत ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि मात्र 7 देश ऐसे हैं जो 180 किलोमीटर की स्पीड वाली ट्रेन बना सकते हैं, उसमें हमारा देश भी शामिल हो गया है.

पढ़ेंः Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

मई में राजस्थान में वन्दे भारत ट्रेनः अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मई में राजस्थान में भी वन्दे भारत ट्रेन चलेगी. आज प्रतिदिन 13 हजार ट्रेनों का संचालन हो रहा है और 12 लाख रोजगार रेलवे में है. व्यख्यान में समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष धानक्या रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि धानक्या स्टेशन पर अधिकतर ट्रेनों का ठहराव हो . कोविड कालखंड से पहले जो ट्रेन रुकती थी उनका भी ठहराव किया जाए .

Last Updated : Feb 11, 2023, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.