जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज तोड़ने का दावा कर रही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी मैदान में उतर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी राजस्थान में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आज तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. फिलहाल वे जयपुर पहुंच चुके हैं.
एक साथ नजर नहीं आ रहे, एक साथ हैं और रहेंगे : जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी ने कहा कि राजाथान में कांग्रेस नेता एक साथ नजर ही नहीं आ रहे, एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे. कांग्रेस पार्टी यहां स्वीप करके चुनाव जीतेगी. दरअसल, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों राहुल गांधी के साथ थे. दोनों नेताओं के कई दिन बाद एक साथ दिखने पर सवाल पूछा गया तो राहुल गांधी ने यह जवाब दिया.
-
हम साथ-साथ है।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी स्वीप करके चुनाव जीतेगी
: @RahulGandhi pic.twitter.com/spy0m9ntlD
">हम साथ-साथ है।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 16, 2023
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी स्वीप करके चुनाव जीतेगी
: @RahulGandhi pic.twitter.com/spy0m9ntlDहम साथ-साथ है।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 16, 2023
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी स्वीप करके चुनाव जीतेगी
: @RahulGandhi pic.twitter.com/spy0m9ntlD
बता दें कि राहुल गांधी की गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर संभाग में तीन सभाएं हैं. पहली सभा चूरू जिले के तारानगर में होगी, जहां भाजपा के टिकट पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सामने कांग्रेस के नरेंद्र बुढ़ानिया मैदान में हैं. इस सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. इसके बाद हनुमानगढ़ जिले के नोहर में दोपहर 1:30 बजे राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में दोपहर 3:15 बजे राहुल गांधी की सभा होगी.
पढ़ें : कांग्रेस की 'कर्जमाफी' पर वसुंधरा बोलीं- कुछ लोग आए और 1 से 10 तक गिनती सिखाकर चले गए
तीन-चार दिन जयपुर में डेरा, यहीं से संभालेंगे मोर्चा : दरअसल, राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब जयपुर में डेरा जमा लिया है. वे 16, 17, 19 और 22 नवंबर को राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर जनसभा और रोड शो करेंगे. इस बीच 19 नवंबर को उनका राजधानी जयपुर में भी रोड शो प्रस्तावित है. इसके अलावा बाड़मेर, पिलानी, उदयपुर शहर, मुंडावर और अलवर ग्रामीण में भी जनसभा प्रस्तावित है.
-
मोहब्बत की दुकान और पैगाम के अग्रदूत श्री राहुल गांधी जी का रंग, वीरता व विरासत की गौरवशाली भूमि राजस्थान में सहृदय स्वागत है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपका सानिध्य इन कार्यक्रमों को नई गति, स्फूर्ति व ऊर्जा प्रदान करेगा।@RahulGandhi#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/5x3HK03Zf1
">मोहब्बत की दुकान और पैगाम के अग्रदूत श्री राहुल गांधी जी का रंग, वीरता व विरासत की गौरवशाली भूमि राजस्थान में सहृदय स्वागत है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2023
आपका सानिध्य इन कार्यक्रमों को नई गति, स्फूर्ति व ऊर्जा प्रदान करेगा।@RahulGandhi#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/5x3HK03Zf1मोहब्बत की दुकान और पैगाम के अग्रदूत श्री राहुल गांधी जी का रंग, वीरता व विरासत की गौरवशाली भूमि राजस्थान में सहृदय स्वागत है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2023
आपका सानिध्य इन कार्यक्रमों को नई गति, स्फूर्ति व ऊर्जा प्रदान करेगा।@RahulGandhi#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/5x3HK03Zf1
इस बार बदला है पैटर्न : चुनावी राज्यों में प्रचार के लिए राहुल गांधी ने इस बार अपना पैटर्न बदल लिया है. वे अब तीन-चार दिन एक ही राज्य में रुक कर प्रचार कर रहे हैं और चुनावी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. यही पैटर्न उन्होंने अब तक मिजोरम और तेलंगाना में अपनाया था. अब राजस्थान में भी इसी फार्मूले के तहत चुनाव प्रचार में जुट रहे हैं.