जयपुर. जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जनता क्लीनिक खोलने की बात कही थी. मुख्यमंत्री के इस कदम को लेकर मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर फीडबैक लिया.
पढ़ें- रिश्वतखोर पटवारी को तीन साल की सजा...10 हजार का जुर्माना
अलग-अलग क्षेत्रों से बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी. साथ ही जनता क्लीनिक खोलने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर से जनता क्लिनिक के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी. बाद में अन्य जिलों में भी जनता क्लीनिक खोले जाएंगे. जिससे लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा.
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, महापौर विष्णु लाटा, ज्योति खंडेलवाल, पुष्पेंद्र भारद्वाज और सीताराम अग्रवाल शामिल रहे.