जयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए राइट टू हेल्थ बिल को लेकर शुक्रवार को जन सम्मलेन का आयोजन किया गया. राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर जन स्वास्थ्य अभियान, अभियान की ओर से हुए इस कार्यक्रम में अभियान से जुड़े लोगों ने आमजन को RTH बिल के फायदे और नुकसान के बारे में बताया. लोगों ने भी RTH विधेयक के लिए सरकार का आभार जताया. जन स्वास्थ्य अभियान राजस्थान की ओर से मांग रखी गई कि स्वास्थ्य का अधिकार कानून जल्द लागू किया जाए. इसके साथ ही जल्द से जल्द इसके नियम स्पष्ट कर आमजन के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अब डॉक्टर्स के निशाने पर ब्यूरोक्रेट्स, कहा- अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को किया गुमराह, ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई
सफलता का मना रहे हैं जश्नः जन स्वास्थ्य अभियान, राजस्थान की सदस्य छाया पचौली का कहना है कि दो उद्देश्य को लेकर इस जन सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पहला तो हम अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं. बहुत लंबे समय से जन स्वास्थ्य अभियान, राजस्थान स्वास्थ्य के अधिकार की मांग करता आया है. अब 21 मार्च को राइट टू हेल्थ विधेयक विधानसभा से पारित हुआ है. इसलिए हम अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही हम सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि स्वास्थ्य के अधिकार के नियम जल्द से जल्द बनाए जाए. इसमें अभी भी कई चीजें अस्पष्ट हैं. जब तक नियम नहीं बनेंगे, इनमें स्पष्टता नहीं आएगी. हमारी मांग है कि राज्यपाल इस बिल पर जल्द से जल्द पर हस्ताक्षर करें और सरकार इसके नियम जल्द से जल्द बनाना शुरू करे.
ये भी पढ़ेंः Right to Health Bill पर चिकित्सा मंत्री मीणा का दावा, पूरे देश की नजर राजस्थान पर
राज्यपाल जल्द हस्ताक्षर कर कानून बनाएंः जन स्वास्थ्य अभियान, राजस्थान से जुड़े डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि स्वास्थ्य का अधिकार का तात्पर्य है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक जब बीमार हो तो उसे अपने घर के नजदीक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क मिले. अब चूंकि स्वास्थ्य का अधिकार बिल पास हो चुका हो चुका है, तो सरकारी सिस्टम की बाध्यता हो गई है कि वह अपना तंत्र सुधार कर लोगों को राहत प्रदान करे. अब हम यह मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस पर राज्यपाल के दस्तखत होकर यह कानून का रूप ले. स्वास्थ्य बेहतर होगा तभी प्रदेश भी उन्नति करेगा. डॉ. नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि अभी भी राजस्थान उन प्रदेशों में है, जहां स्वास्थ्य के सूचकांक कमजोर हैं. ऐसे में लोगों को जब स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा तो उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा. अगर स्वास्थ्य बेहतर होगा तो स्वास्थ्य सूचकांक में भी बेहतरी आएगी. लोगों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और उत्पादकता बढ़ेगी तो निश्चित रूप से राज्य हर क्षेत्र में तरक्की करेगा.