कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली के सांगटेडा ग्राम निवासी रवीना पुत्री भूपेंद्र जाट और हरिराम की 25 नवंबर 2020 को अलवर में शादी हुई थी. पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने 3 फरवरी 2021 को रवीना को मौत के घाट उतार दिया. साथ-साथ उनका कहना था कि जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया गया है और आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.
इस दौरान कोटपूतली में समस्त ग्रामवासियों सहित अनेक संगठनों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर शांति मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुनीता मीणा को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से कोटपूतली की बेटी के साथ अन्याय हुआ है, उसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र रूप भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
ग्रामीणों का कहना है कि यह आंदोलन कोई सांगटेड़ा गांव का नहीं है, बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए है. इसकी वजह से महिलाओं को दहेज की वजह से प्रताड़ित किया जाता है. शांति मार्च के दौरान पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, भाजपा नेता मुकेश गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता रतन लाल शर्मा, हीरालाल रावत, जय सिंह पायला, विकास जांगल सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.