ETV Bharat / state

जयपुर: हाथियों की स्थिति में सुधार की मांग को लेकर वन्यजीव प्रेमियों और NGO ने किया विरोध प्रदर्शन - जयपुर में लॉकडाउन में हाथियों की मौत

जयपर में हाथियों की बेहतर देखवाल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही हाथियों की अर्थी निकाली गई और लॉकडाउन में मारे गए हाथियों को श्रद्धांजलि दी गई.

protest in Jaipur, हाथियों को लेकर प्रदर्शन
जयपर में हाथियों की बेहतर देखवाल की मांग
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:39 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में हाथी गांव के हाथियों की बेहतर देखभाल और स्थिति सुधारने की मांग को लेकर शहर के वन्यजीव प्रेमियों और एनजीओ ने विरोध प्रदर्शन किया. हेल्प इन सफरिंग और एंजेल आईज एनजीओ की अगुवाई में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने सरकार और वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हाथियों की अर्थी निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई.

जयपर में हाथियों की बेहतर देखवाल की मांग

डिजिटल प्रोटेस्ट एक ट्वीट ए-थान और लाइव सेंशन का भी आयोजन किया गया. हेल्प इन सफरिंग एनजीओ पीआर मैनेजर मरियम अबूहैदरी ने बताया कि आमेर के हाथी गांव में हाथियों की स्थिति सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार और वन विभाग से हमारी मांग है कि हाथियों की उचित देखभाल की जाए.

वहीं एंजेल आइज एनजीओ के फाउंडर मेंबर अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हाथी गांव में हाथियों की उचित देखभाल नहीं होने से 4 हाथियों की मौत हो चुकी है और कई हाथी बीमार होते जा रहे हैं. लेकिन वन विभाग उचित देखभाल नहीं कर पा रहा है. हालांकि, आमेर फोर्ट में भी मोमबत्ती जलाकर लॉकडाउन में मारे गए हाथियों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी.

यह भी पढ़ें. गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

अभिषेक सिंह ने बताया कि हाथी गांव में 4 हाथियों की मौत का मामला सामने आने पर हेल्प इन सफरिंग और एंजल आइज के नेतृत्व में अल्बर्ट हॉल पर देशव्यापी डिजिटल विरोध प्रदर्शन किया गया. हेल्प इन सफरिंग की मैनेजिंग ट्रस्टी टिमी कुमार ने कहा कि हाथियों को गांव में नहीं, जंगल में रहना चाहिए.

protest in Jaipur, हाथियों को लेकर प्रदर्शन
हाथियों की निकाली गई अर्थी

लोगों को एक साथ आने और हाथियों की स्थिति पर विरोध जताने की आवश्यकता है. हाथियों को जू में नहीं रखना चाहिए और ना ही मनोरंजन के लिए सर्कस में और ना ही उन्हें शादी समारोह का हिस्सा बनना चाहिए. लोगों को इनके प्रति दयालु और अच्छा होना चाहिए.

जयपुर. राजधानी जयपुर में हाथी गांव के हाथियों की बेहतर देखभाल और स्थिति सुधारने की मांग को लेकर शहर के वन्यजीव प्रेमियों और एनजीओ ने विरोध प्रदर्शन किया. हेल्प इन सफरिंग और एंजेल आईज एनजीओ की अगुवाई में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने सरकार और वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हाथियों की अर्थी निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई.

जयपर में हाथियों की बेहतर देखवाल की मांग

डिजिटल प्रोटेस्ट एक ट्वीट ए-थान और लाइव सेंशन का भी आयोजन किया गया. हेल्प इन सफरिंग एनजीओ पीआर मैनेजर मरियम अबूहैदरी ने बताया कि आमेर के हाथी गांव में हाथियों की स्थिति सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार और वन विभाग से हमारी मांग है कि हाथियों की उचित देखभाल की जाए.

वहीं एंजेल आइज एनजीओ के फाउंडर मेंबर अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हाथी गांव में हाथियों की उचित देखभाल नहीं होने से 4 हाथियों की मौत हो चुकी है और कई हाथी बीमार होते जा रहे हैं. लेकिन वन विभाग उचित देखभाल नहीं कर पा रहा है. हालांकि, आमेर फोर्ट में भी मोमबत्ती जलाकर लॉकडाउन में मारे गए हाथियों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी.

यह भी पढ़ें. गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

अभिषेक सिंह ने बताया कि हाथी गांव में 4 हाथियों की मौत का मामला सामने आने पर हेल्प इन सफरिंग और एंजल आइज के नेतृत्व में अल्बर्ट हॉल पर देशव्यापी डिजिटल विरोध प्रदर्शन किया गया. हेल्प इन सफरिंग की मैनेजिंग ट्रस्टी टिमी कुमार ने कहा कि हाथियों को गांव में नहीं, जंगल में रहना चाहिए.

protest in Jaipur, हाथियों को लेकर प्रदर्शन
हाथियों की निकाली गई अर्थी

लोगों को एक साथ आने और हाथियों की स्थिति पर विरोध जताने की आवश्यकता है. हाथियों को जू में नहीं रखना चाहिए और ना ही मनोरंजन के लिए सर्कस में और ना ही उन्हें शादी समारोह का हिस्सा बनना चाहिए. लोगों को इनके प्रति दयालु और अच्छा होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.