ETV Bharat / state

आमेर में पानी की समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे विरोध प्रदर्शन-सतीश पूनिया - पेजयजल समस्या

विधायक सतीश पूनिया ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

सतीश पूनिया, आमेर विधायक
author img

By

Published : May 16, 2019, 6:53 PM IST

जयपुर. आमेर में पानी की समस्या को लेकर जेईएन कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें विधायक सतीश पूनिया भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के ठेकेदार पर पानी के टैंकरों में घपलेबाजी करने का आरोप लगाया है.

आमेर में पेयजल समस्या को लेकर विरोध

दरअसल, राजधानी जयपुर में इन दिनों पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की समस्या से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी आमेर भी त्रस्त हो रहा है, जिसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ रहा है. रमजान के महीने के चलते रोजेदारों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आमेर के प्राकृतिक जलदाय के सूख जाने से भी आमेर में पानी का जमीनी जलस्तर घट गया है, जिससे आमेर में पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है.

पानी की समस्या को लेकर गुरूवार को आमेर जेईएन कार्यालय का लोगों ने घेराव किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने जलदाय विभाग विभाग के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर आरसी मीणा से पानी सप्लाई नियमित करने की मांग की. वही इस विरोध प्रदर्शन में आमेर विधायक सतीश पूनिया भी शामिल हुए. उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विरोध में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और जलदाय विभाग के अधिकारियों खिलाफ नारेबाजी की.

इस मौके पर विधायक सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र में पेयजल की समस्या बन गई है. वहीं लोगों ने जलदाय विभाग के ठेकेदार पर भी पानी के टैंकरों में घपले बाजी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ठेकेदार पानी की नियमित सप्लाई नहीं कर रहा है बल्कि टैंकरों को बेच रहे हैं. आक्रोशित महिलाओं ने ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यालय से बाहर निकाल लिया और ठेकेदार की पिटाई करने का प्रयास किया, लेकिन ठेकेदार ने जेईएन कार्यालय में छुपकर अपने आप को बचा लिया.

कागजों में क्षेत्र में पानी के टैंकर सप्लाई हो रहे हैं, लेकिन हकीकत में पानी के टैंकर पहुंच ही नहीं रहे. पूनिया ने कहा कि क्षेत्र में नियमित रूप से पानी के टैंकर नहीं भेजने से पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमेर में पानी की समस्या दुरुस्त करने के लिए बीसलपुर सप्लाई योजना बनाई थी. लेकिन कांग्रेस सरकार के आने से जो बीसलपुर पानी की योजना 37 करोड़ की योजना को 33 करोड़ कर दिया गया. साथ ही इस योजना के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी और ठेकेदार भी बदल दिए गए. कांग्रेस सरकार ने योजना पर काम नहीं करने का मन बनाया है. इस योजना पर कछुआ चाल से काम नहीं कर स्पीड से काम कर करना चाहिए. विधायक पूनिया ने कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

आमेर में पानी की समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे विरोध प्रदर्शन-सतीश पूनिया

जयपुर. आमेर में पानी की समस्या को लेकर जेईएन कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें विधायक सतीश पूनिया भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के ठेकेदार पर पानी के टैंकरों में घपलेबाजी करने का आरोप लगाया है.

आमेर में पेयजल समस्या को लेकर विरोध

दरअसल, राजधानी जयपुर में इन दिनों पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की समस्या से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी आमेर भी त्रस्त हो रहा है, जिसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ रहा है. रमजान के महीने के चलते रोजेदारों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आमेर के प्राकृतिक जलदाय के सूख जाने से भी आमेर में पानी का जमीनी जलस्तर घट गया है, जिससे आमेर में पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है.

पानी की समस्या को लेकर गुरूवार को आमेर जेईएन कार्यालय का लोगों ने घेराव किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने जलदाय विभाग विभाग के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर आरसी मीणा से पानी सप्लाई नियमित करने की मांग की. वही इस विरोध प्रदर्शन में आमेर विधायक सतीश पूनिया भी शामिल हुए. उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विरोध में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और जलदाय विभाग के अधिकारियों खिलाफ नारेबाजी की.

इस मौके पर विधायक सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र में पेयजल की समस्या बन गई है. वहीं लोगों ने जलदाय विभाग के ठेकेदार पर भी पानी के टैंकरों में घपले बाजी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ठेकेदार पानी की नियमित सप्लाई नहीं कर रहा है बल्कि टैंकरों को बेच रहे हैं. आक्रोशित महिलाओं ने ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यालय से बाहर निकाल लिया और ठेकेदार की पिटाई करने का प्रयास किया, लेकिन ठेकेदार ने जेईएन कार्यालय में छुपकर अपने आप को बचा लिया.

कागजों में क्षेत्र में पानी के टैंकर सप्लाई हो रहे हैं, लेकिन हकीकत में पानी के टैंकर पहुंच ही नहीं रहे. पूनिया ने कहा कि क्षेत्र में नियमित रूप से पानी के टैंकर नहीं भेजने से पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमेर में पानी की समस्या दुरुस्त करने के लिए बीसलपुर सप्लाई योजना बनाई थी. लेकिन कांग्रेस सरकार के आने से जो बीसलपुर पानी की योजना 37 करोड़ की योजना को 33 करोड़ कर दिया गया. साथ ही इस योजना के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी और ठेकेदार भी बदल दिए गए. कांग्रेस सरकार ने योजना पर काम नहीं करने का मन बनाया है. इस योजना पर कछुआ चाल से काम नहीं कर स्पीड से काम कर करना चाहिए. विधायक पूनिया ने कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में इन दिनों पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पानी की समस्या से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी आमेर भी त्रस्त हो रहा है। जिसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ रहा है। लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग पर आए दिन धरना प्रदर्शन रहे हैं। लेकिन जलदाय विभाग के उच्चाधिकारी इस समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।


Body:आमेर में पानी की समस्या को लेकर आज आमेर विधायक सतीश पूनिया ने जेईएन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर पानी की समस्या को दुरुस्त करने की मांग की। बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस धरने प्रदर्शन में शामिल होकर गए कांग्रेस सरकार और जलदाय विभाग के अधिकारियों खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में आमेर के महिला पुरुष भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर नियमित पानी सप्लाई की मांग की। विधायक सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर क्षेत्र में टैंकर सप्लाई में भी मिलीभगत कर रहे हैं। कागजों में क्षेत्र में पानी के टैंकर सप्लाई हो रहे हैं, लेकिन हकीकत में पानी के टैंकर पहुंच ही नहीं रहे।
पुनिया ने कहा कि क्षेत्र में नियमित रूप से पानी के टैंकर नहीं भेजने से पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमेर में पानी की समस्या दुरुस्त करने के लिए बीसलपुर सप्लाई योजना बनाई थी। लेकिन कांग्रेस सरकार के आने से जो बीसलपुर पानी की योजना 37 करोड़ की योजना को 33 करोड़ कर दिया गया। साथ ही इस योजना के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी और ठेकेदार भी बदल दिए गए। कांग्रेस सरकार ने योजना पर काम नहीं करने का मन बनाया है। इस योजना पर कछुआ चाल से काम नहीं कर स्पीड से काम कर करना चाहिए। विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आमेर के लोगों ने जलदाय विभाग के ठेकेदार पर भी पानी के टैंकरों में घपले बाजी करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार पानी की नियमित सप्लाई नहीं कर रहा है बल्कि टैंकरों को बेच रहे हैं। आक्रोशित महिलाओं ने ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यालय से बाहर निकाल लिया और ठेकेदार की पिटाई करने का प्रयास किया। लेकिन ठेकेदार ने जेईएन कार्यालय में छुपकर अपने आप को बचा लिया।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर आरसी मीणा ने बताया कि बीसलपुर बांध में पानी की मात्रा 20 प्रतिशत ही बची है। इसके चलते जलदाय विभाग की ओर से बीसलपुर पानी की सप्लाई में कटौती की जा रही है। और जलदाय विभाग की आमजन से अपील है कि पानी का सदुपयोग करें व्यर्थ पानी नहीं बहावे। पानी की कमी के चलते नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लोगों को नियमित पानी मिले इसके लिए भी योजना बनाई जा रही है।अभी फिलहाल जलदाय विभाग की ओर से 25 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है। डेढ़ लाख लीटर पानी ट्यूबवेल से सप्लाई की जा रही है। जलदाय विभाग की ओर से इलाके में 127 हैंडपंप लगाए हुए हैं। 57 ट्यूबवेल 70 ट्रिप पानी के टैंकरों की सप्लाई की जा रही है। आमेर की कुल जनसंख्या करीब 75 हजार है। ऐसे में पानी की समस्या दूर करने के लिए विभाग ने तुरंत प्रभाव से आमेर जेईएन कार्यालय पर एईएन को बैठने के निर्देश दिए है। जिससे लोगों की समस्या तुरंत प्रभाव से निरस्त की जा सके।




Conclusion:पानी की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने आमेर जेईएन कार्यालय पर पहुंचकर जलदाय विभाग विभाग के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर आरसी मीणा को खरी-खोटी सुनाई। रमजान के महीने के चलते रोजेदारों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आमेर के प्राकृतिक जलदाय के सूख जाने से भी आमेर में पानी का जमीनी जलस्तर घट गया है। जिससे आमेर में पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है।

बाईट- सतीश पूनिया, विधायक
बाईट- सुनीता, आमेर निवासी
बाईट- बादाम देवी, आमेर निवासी
बाईट- किरण शर्मा, आमेर निवासी
बाईट- आरसी मीणा, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर, जलदाय विभाग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.