ETV Bharat / state

जयपुर: पंचायत चुनाव में पुनर्मतगणना को लेकर धरना-प्रदर्शन और पथराव - पंचायत चुनाव की खबर

जयपुर जिले के तूंगा ग्राम पंचायत में सरपंच चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. जिसके बाद हारे हुए निकटतम प्रतिद्वंदी के समर्थकों ने पुनर्मतगणना की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. इस बीच समर्थकों ने पुलिस और पोलिंग पार्टी पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर धरना खत्म करवाया.

पंचायत चुनाव में पथराव, panchayat election in jaipur, protest and stone pelting in Tunga
पुनर्मतगणना को लेकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:59 PM IST

बस्सी (जयपुर). प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसी के साथ राजधानी जयपुर के तुंगा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत तूंगा के भी चुनाव संपन्न हुए हैं. ग्राम पंचायत तूंगा से कृष्णा गुप्ता 5 वोटों से विजय हुई. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कृष्णा गुप्ता को शपथ दिलाकर विजेता का प्रमाण पत्र भी दे दिया.

पुनर्मतगणना को लेकर धरना प्रदर्शन

बता दें कि प्रमाण पत्र देने के बाद निकटतम प्रतिद्वंदी कविता सैनी ने पुनर्मतगणना की मांग की. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के बाद इसे नियम के विरुद्ध बताते हुए पुनर्मतगणना के लिए मना कर दिया. जिसको लेकर सैकड़ों की तादात में कविता सैनी के समर्थकों ने मतदान केंद्र के बाहर ही शनिवार देर रात से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

रविवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कविता सैनी के समर्थकों से बातचीत की. करीब 5 घंटे से ज्यादा का समय समझाइश के दौर में गुजरा लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. दोपहर 2 बजे बाद कविता सैनी के समर्थक मतदान केंद्र के ऊपर चढ़ गए और पुलिस व पोलिंग पार्टी के ऊपर पथराव कर दिया. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

ये पढ़ें: जयपुर: पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद...तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 37 गिरफ्तार

पुलिस पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बाहर निकाल कर थाने ले गई. जिसके बाद पुलिस ने पोलिंग पार्टी को सुरक्षित पुलिस जाप्ते के साथ जयपुर रवाना कर दिया. पथराव में एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई. वहीं पुलिस के हल्का बल प्रयोग के बाद प्रदर्शनकारी मतदान केंद्र के आगे से भाग खड़े हुए. इसी के साथ धरना समाप्त हुआ. पुलिस ने पथराव के बाद पूरे तूंगा कस्बे में फ्लैग मार्च किया और कस्बे में सख्ती बढ़ा दी. जिससे कोई अनहोनी जैसी घटना न घटे. इसके साथ ही रविवार को होने वाले उपसरपंच के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए.

बस्सी (जयपुर). प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसी के साथ राजधानी जयपुर के तुंगा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत तूंगा के भी चुनाव संपन्न हुए हैं. ग्राम पंचायत तूंगा से कृष्णा गुप्ता 5 वोटों से विजय हुई. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कृष्णा गुप्ता को शपथ दिलाकर विजेता का प्रमाण पत्र भी दे दिया.

पुनर्मतगणना को लेकर धरना प्रदर्शन

बता दें कि प्रमाण पत्र देने के बाद निकटतम प्रतिद्वंदी कविता सैनी ने पुनर्मतगणना की मांग की. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के बाद इसे नियम के विरुद्ध बताते हुए पुनर्मतगणना के लिए मना कर दिया. जिसको लेकर सैकड़ों की तादात में कविता सैनी के समर्थकों ने मतदान केंद्र के बाहर ही शनिवार देर रात से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

रविवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कविता सैनी के समर्थकों से बातचीत की. करीब 5 घंटे से ज्यादा का समय समझाइश के दौर में गुजरा लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. दोपहर 2 बजे बाद कविता सैनी के समर्थक मतदान केंद्र के ऊपर चढ़ गए और पुलिस व पोलिंग पार्टी के ऊपर पथराव कर दिया. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

ये पढ़ें: जयपुर: पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद...तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले 37 गिरफ्तार

पुलिस पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बाहर निकाल कर थाने ले गई. जिसके बाद पुलिस ने पोलिंग पार्टी को सुरक्षित पुलिस जाप्ते के साथ जयपुर रवाना कर दिया. पथराव में एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई. वहीं पुलिस के हल्का बल प्रयोग के बाद प्रदर्शनकारी मतदान केंद्र के आगे से भाग खड़े हुए. इसी के साथ धरना समाप्त हुआ. पुलिस ने पथराव के बाद पूरे तूंगा कस्बे में फ्लैग मार्च किया और कस्बे में सख्ती बढ़ा दी. जिससे कोई अनहोनी जैसी घटना न घटे. इसके साथ ही रविवार को होने वाले उपसरपंच के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.