ETV Bharat / state

Attack on BJP leaders : भाजपा नेताओं पर सरिए और पत्थर से हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़ - Rajasthan Hindi news

Attack on BJP leaders, बस्सी इलाके में रविवार को बदमाशों ने भाजपा नेताओं पर हमला कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी रुकवा कर उनपर पत्थर और सरिए से हमला किया. साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. घटना से गुस्साए कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.

Protest after Miscreants Attacked BJP Leaders
Protest after Miscreants Attacked BJP Leaders
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 7:53 PM IST

जयपुर. बस्सी इलाके के पाटन बांध के पास रविवार को बोलेरो सवार 12 बदमाशों ने भाजपा नेताओं पर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में भाजपा मंडल अध्यक्ष गेंदीलाल मीणा और रामानंद गुर्जर घायल हो गए. बदमाशों ने भाजपा नेताओं की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. पीड़ित भाजपा नेताओं ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

गाड़ी में भी की तोड़फोड़ : ACP फूलचंद मीणा ने बताया कि भाजपा नेताओं पर हमले का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष गेंदीलाल मीणा और अन्य क्षेत्र में भाजपा पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर लौट रहे थे. पाटन बांध के पास बोलेरो कार सवार करीब 12 बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उनपर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और मौके से फरार हो गए. हमले में दोनों नेताओं को चोट आई है.

पढ़ें. Kelwara Municipality Chairman Dispute : भाजपा नेता और उनके बेटे पर सरिए से हमला, थाने में दर्ज कराया मामला, कलेक्टर को दी शिकायत

शराब ठेकेदार पर हमले का आरोप : घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कमिश्नर से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर ACP फूलचंद मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ घटना का पता चलते ही गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि शराब ठेकेदार ने यह हमला करवाया है. शराब माफिया क्षेत्र में अवैध ठेका संचालित कर रहा है, जिसका विरोध भाजपा नेता कर रहे हैं. इसके चलते ठेकेदार ने ये हमला किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया.

जयपुर. बस्सी इलाके के पाटन बांध के पास रविवार को बोलेरो सवार 12 बदमाशों ने भाजपा नेताओं पर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में भाजपा मंडल अध्यक्ष गेंदीलाल मीणा और रामानंद गुर्जर घायल हो गए. बदमाशों ने भाजपा नेताओं की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. पीड़ित भाजपा नेताओं ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

गाड़ी में भी की तोड़फोड़ : ACP फूलचंद मीणा ने बताया कि भाजपा नेताओं पर हमले का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष गेंदीलाल मीणा और अन्य क्षेत्र में भाजपा पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर लौट रहे थे. पाटन बांध के पास बोलेरो कार सवार करीब 12 बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उनपर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और मौके से फरार हो गए. हमले में दोनों नेताओं को चोट आई है.

पढ़ें. Kelwara Municipality Chairman Dispute : भाजपा नेता और उनके बेटे पर सरिए से हमला, थाने में दर्ज कराया मामला, कलेक्टर को दी शिकायत

शराब ठेकेदार पर हमले का आरोप : घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कमिश्नर से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर ACP फूलचंद मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ घटना का पता चलते ही गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि शराब ठेकेदार ने यह हमला करवाया है. शराब माफिया क्षेत्र में अवैध ठेका संचालित कर रहा है, जिसका विरोध भाजपा नेता कर रहे हैं. इसके चलते ठेकेदार ने ये हमला किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.