ETV Bharat / state

जयपुर परिवहन विभाग में 104 मोटर वाहन SI पदोन्नत - जयपुर

जयपुर परिवहन विभाग में पदोन्नति का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को 104 मोटर वाहन उप निरीक्षकों को निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है. वहीं 2018-19 में सबसे ज्यादा 54 मोटर वाहन उप निरीक्षकों को निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया हैं.

परिवहन विभाग में 104 मोटर वाहन SI पदोन्नत
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश में परिवहन विभाग में इन दिनों पदोन्नति का दौर लगातार जारी है. यह पदोन्नतियां पिछले 6 साल से रुकी हुई थी. ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निर्देश देकर डीपीसी के बाद 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक पदोन्नत किए हैं.

परिवहन विभाग में 104 मोटर वाहन SI पदोन्नत

बता दें कि 2013 और 2014 की रिव्यू डीपीसी के अलावा पिछले 6 वर्ष से नियमित डीपीसी बकाया थे. इस संदर्भ में परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को निर्देश देते हुए 6 साल की डीपीसी के लोगों को पदोन्नत किया है.

ऐसे में कुल 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक को निरीक्षक बनाया गया है. जिसमें 2018-19 में 54 मोटर वाहन उपनिरीक्षकों को मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है. पिछले 6 साल की बकाया डीपीसी कुछ इस प्रकार हैं-

वर्ष डीपीसी
2013- 1428

2014-156

2015-163

2016-172

2017-183

2018-1954

जयपुर. प्रदेश में परिवहन विभाग में इन दिनों पदोन्नति का दौर लगातार जारी है. यह पदोन्नतियां पिछले 6 साल से रुकी हुई थी. ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निर्देश देकर डीपीसी के बाद 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक पदोन्नत किए हैं.

परिवहन विभाग में 104 मोटर वाहन SI पदोन्नत

बता दें कि 2013 और 2014 की रिव्यू डीपीसी के अलावा पिछले 6 वर्ष से नियमित डीपीसी बकाया थे. इस संदर्भ में परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को निर्देश देते हुए 6 साल की डीपीसी के लोगों को पदोन्नत किया है.

ऐसे में कुल 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक को निरीक्षक बनाया गया है. जिसमें 2018-19 में 54 मोटर वाहन उपनिरीक्षकों को मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है. पिछले 6 साल की बकाया डीपीसी कुछ इस प्रकार हैं-

वर्ष डीपीसी
2013- 1428

2014-156

2015-163

2016-172

2017-183

2018-1954

Intro:जयपुर एंकर-- परिवहन विभाग मैं पदोन्नति का दौर लगातार जारी है,,,,, तो वही आज 104 मोटर वाहन उप निरीक्षकों को निरीक्षक के रूप रूप में पदोन्नत किया है,,,,, वहीं 2018 19 में सबसे ज्यादा 54 मोटर वाहन उप निरीक्षकों को निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया है,,,,,


Body:जयपुर -- राजस्थान प्रदेश में परिवहन विभाग में इन दिनों पदोन्नति का द्वार लगातार जारी है जिसके बाद पिछले 6 साल से रुकी हुई थी ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निर्देश देकर डीपीसी के बाद 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक पदोन्नत किए हैं आपको बता दें कि 2013 और 2014 की रिव्यू डीपीसी के अलावा पिछले 6 वर्ष से नियमत डीपीसी बकाया टी इस संदर्भ में परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को निर्देश देते हुए इसलिए 6 साल की डीपीसी कि लोगों को पदोन्नत किया है,,,,, ऐसे में कुल 104 मोटर वाहन उपनिरीक्षक को निरीक्षक को निरीक्षक बनाया गया है,,,,, जिस में 2018- 19 में 54 मोटर वाहन उप निरीक्षकों को मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया है,,,,,,

पिछले 6 साल की बकाया डीपीसी

वर्ष डीपीसी
2013- 14 28

2014-15 6

2015-16 3

2016-17 2

2017-18 3

2018-19 54


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.