जयपुर. इस्लामिक साल के तीसरे महीने की 12 तारीख को प्रतिवर्ष ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है. यानी नबी की पैदाइश का त्यौहार ईद मिलादुन्नबी कल रविवार को पूरे प्रदेश भर में मनाया जाएगा. वहीं इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर जुलूस भी निकाला जाता है. लेकिन अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद जुलूस पर पूर्णतया पाबंदी लगाते हुए जुलूस को निरस्त कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस को लेकर आयोजक हाजी रफत की ओर से स्थगित कर देने की बात कही जा रही है. इस दौरान शनिवार को एक अहम बैठक भी होनी थी, लेकिन बैठक को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल यह जुलूस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं निकाला जा रहा है.
जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान और तहरीक उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जूलूस ए मोहम्मदी स्थगित किया गया है. इस मौके पर रविवार को दोपहर 3:00 बजे जयपुर के पहाड़गंज इलाके से कर्बला मैदान तक एक जुलूस निकाला जाना था जो फैसला आने के बाद स्थगित कर दिया गया. हालांकि पुलिस की ओर से भी इस बारे में लोगों से दरख्वास्त की गई थी.
इस मौके पर जयपुर शहर की मस्जिदों को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. इस फैसले से पहले पुलिस के आला अधिकारी मुस्लिम समाज के आला जिम्मेदारों के साथ कई बार बैठक भी कर चुके थे.