सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार तड़के एक निजी बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्वरुपगंज की राजकीय मोर्चरी में रखवाया.
रोहिड़ा थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम मीणा ने बताया की निजी बस हैदराबाद से जोधपुर जा रही थी. थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर भीमाना के बास के आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक बस टकरा गई. हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया. हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक पाली जिले के बाली तहसील के बिरोलीया निवासी नरसा राम पुत्र मोटाराम है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
पढ़ेंः Road Accident in Churu: चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
बस में थी करीब 20 सवारीः हेड कांस्टेबल देवाराम ने बताया की हादसे के समय बस में करीब 20 सवारी मौजूद थी. मृतक नरसाराम अपनी सीट से उठकर बस के दरवाजे के समीप आया था. तभी यह हादसा हो गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इसके अलावा बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं. हादसे के बाद अज्ञात ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. रात होने के चलते बस चालक ट्रेलर का नंबर नहीं देख पाया, पुलिस ट्रेलर की तलाश में जुटी हुई है.