चाकसू (जयपुर). चाकसू के रैगर धर्मशाला में रविवार को रैगर विकास समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया. कार्यक्रम में चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और सरकारी सेवा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया.
इस अवसर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया कि शिक्षा से हीं समाज का विकास संभव है. कोई भी समाज हो या व्यक्ति, उसके विकास के लिए शिक्षा से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है. अच्छी शिक्षा पाकर कोई भी प्रशासनिक सेवा समेत अन्य सेवा में जाकर समाज, गांव, जिले, प्रदेश में मान-सम्मान आदि पा सकता है.
ये पढ़ें: जयपुरः भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा गड़बड़ियों की कराएंगे जांच
उन्होंने रैगर समाज की प्रतिभाओं से कहा कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सरकार के उच्च पदों पर जाए और समाज का नाम रोशन करें. साथ ही रैगर समाज के लोगों को भी विश्वास दिलाया कि वे सभी वर्गों के साथ रैगर समाज के उत्थान और हितों के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने रैगर समाज के पंच-पटेलों के अलावा सभी दलित वर्गों से अपील करते हुए बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा दिलाने की बात की. वहीं समारोह में उपस्थित रैगर समाज के अनेक सामाजिक वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
ये पढ़ें: कोटा: सवा अरब की लागत से बने राजस्थान के सबसे लंबे पुल में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
रैगर समाज के सीताराम मण्डावरिया ने बताया कि इस दौरान लगभग 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है. प्रतिभा को समाज की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.