जयपुर. 13 मई 2008 को आतंकियों ने जयपुर में 8 बम धमाके किये थे. इन धमाकों में जयपुर के 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद हुई कार्रवाई में बम धमाकों के आरोपियों को ATS और अन्य सुरक्षा ऐजेसियों ने पकड़ा था. बम धमाके के 11 साल बीत जाने के बाद बुधवार यानी 18 दिसंबर को आखिर वो दिन आएगा, जब जयपुर के गुनहगारों को सजा मिलेगी.
बहरहाल, ये सजा क्या होगी ये बुधवार को ही सामने आ पाएगा. लेकिन इससे पहले ही जयपुर बम धमाकों के आरोपियों को लिए हर कोई फांसी की सजा की मांग कर रहा है. इन धमाकों में जान गवाने वाले पीड़ित परिवार तो इन आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर
साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इन अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. खाचरियावास ने कहा कि आतंकियों ने इंसानियत की हत्या कि थी और इस तरह के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जिससे इस तरह के अपराध में लिप्त लोगों को एक उदाहरण मिल सके.
दरअसल, बुधवार को इस मामले में अतिंम फैसला आने जा रहा है, जिसमें बम धमाकों के चार आरोपियों शहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफूर्र रहमान और सलमान को सजा का फैसला होगा. वहीं, इस मामले में अब भी तीन आरोपी साजिद बड़ा, मोहम्मद खालिद, शादाब उर्फ मलिक फरार है. साथ ही तीन आरोपी आरिज उर्फ जूनैद ,असदूल्ला अख्तर और अहमद सिददी तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, इस मामले में शामिल मोहम्म्द आतिफ और सजिद छोटा की मौत हो चुकी है.