ETV Bharat / state

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में आतंकियों को हो फांसी: प्रताप सिंह खाचरियावास - The decision will come in the bomb blast after 11 years

जयपुर बम धमाकों में बुधवार को फैसला आना है. जिसका इंतजार पीड़ित परिवारों के साथ ही सभी को है. वहीं, इस मामले पर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऐसे आतंकियों ने इंसानियत की हत्या कि थी और इस तरह के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जिससे इस तरह के अपराध में लिप्त लोगों को एक उदाहरण मिल सके.

प्रताप सिंह खाचरियावास, Pratap Singh Khachariwas
प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:28 PM IST

जयपुर. 13 मई 2008 को आतंकियों ने जयपुर में 8 बम धमाके किये थे. इन धमाकों में जयपुर के 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद हुई कार्रवाई में बम धमाकों के आरोपियों को ATS और अन्य सुरक्षा ऐजेसियों ने पकड़ा था. बम धमाके के 11 साल बीत जाने के बाद बुधवार यानी 18 दिसंबर को आखिर वो दिन आएगा, जब जयपुर के गुनहगारों को सजा मिलेगी.

प्रताप सिंह ने कहा जयपुर सीरियल बम बलास्ट में आतंकियों को फांसी होनी चाहिए

बहरहाल, ये सजा क्या होगी ये बुधवार को ही सामने आ पाएगा. लेकिन इससे पहले ही जयपुर बम धमाकों के आरोपियों को लिए हर कोई फांसी की सजा की मांग कर रहा है. इन धमाकों में जान गवाने वाले पीड़ित परिवार तो इन आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इन अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. खाचरियावास ने कहा कि आतंकियों ने इंसानियत की हत्या कि थी और इस तरह के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जिससे इस तरह के अपराध में लिप्त लोगों को एक उदाहरण मिल सके.

दरअसल, बुधवार को इस मामले में अतिंम फैसला आने जा रहा है, जिसमें बम धमाकों के चार आरोपियों शहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफूर्र रहमान और सलमान को सजा का फैसला होगा. वहीं, इस मामले में अब भी तीन आरोपी साजिद बड़ा, मोहम्मद खालिद, शादाब उर्फ मलिक फरार है. साथ ही तीन आरोपी आरिज उर्फ जूनैद ,असदूल्ला अख्तर और अहमद सिददी तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, इस मामले में शामिल मोहम्म्द आतिफ और सजिद छोटा की मौत हो चुकी है.

जयपुर. 13 मई 2008 को आतंकियों ने जयपुर में 8 बम धमाके किये थे. इन धमाकों में जयपुर के 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद हुई कार्रवाई में बम धमाकों के आरोपियों को ATS और अन्य सुरक्षा ऐजेसियों ने पकड़ा था. बम धमाके के 11 साल बीत जाने के बाद बुधवार यानी 18 दिसंबर को आखिर वो दिन आएगा, जब जयपुर के गुनहगारों को सजा मिलेगी.

प्रताप सिंह ने कहा जयपुर सीरियल बम बलास्ट में आतंकियों को फांसी होनी चाहिए

बहरहाल, ये सजा क्या होगी ये बुधवार को ही सामने आ पाएगा. लेकिन इससे पहले ही जयपुर बम धमाकों के आरोपियों को लिए हर कोई फांसी की सजा की मांग कर रहा है. इन धमाकों में जान गवाने वाले पीड़ित परिवार तो इन आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इन अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. खाचरियावास ने कहा कि आतंकियों ने इंसानियत की हत्या कि थी और इस तरह के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जिससे इस तरह के अपराध में लिप्त लोगों को एक उदाहरण मिल सके.

दरअसल, बुधवार को इस मामले में अतिंम फैसला आने जा रहा है, जिसमें बम धमाकों के चार आरोपियों शहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफूर्र रहमान और सलमान को सजा का फैसला होगा. वहीं, इस मामले में अब भी तीन आरोपी साजिद बड़ा, मोहम्मद खालिद, शादाब उर्फ मलिक फरार है. साथ ही तीन आरोपी आरिज उर्फ जूनैद ,असदूल्ला अख्तर और अहमद सिददी तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, इस मामले में शामिल मोहम्म्द आतिफ और सजिद छोटा की मौत हो चुकी है.

Intro:जयपुर बम धमाकों में फैसला बुधवार को हर कोई कर रहा है इसका इंतजार पिडीत परिवारों के साथ ही मंत्री प्रताप सिंह बोले ऐसे इंसानियत के दूश्मन आतंकियों को मिले फांसी ताकि आतंकियो में हो डरBody:13 मई साल 2008 की वही मनहूस शाम थी जिसने जयपुर को बम धमाकों के निशान दिये थे एक के बाद एक जयपुर में 8 बम धमाके आतंकियो ने किये थे इन धमाकों में 71 जयपुर वासियों ने अपनी जान गंवाई थी इसके बाद हुई कार्यवाही में बम धमाकें के आरोपियों को एटीएस और अन्य सुरक्षा ऐजेसियों ने पकडा था लेकिन आज उस बम धमाकें के 11 साल बीत जाने के बाद बूधवार 18 दिसम्बर को आखिर वो दिन आयेगा जब जयपुर के गुनहगारों को सजा मिलेगी।बहरहाल ये सजा क्या होगी वो तो बूधवार को सामने आ जायेगा लेकिन इससे पहले ही जयपुर बम धमाकें के आरोपियों को लिए हर कोई फांसी की सजा की मांग कर रहा है इन धमाकों में जान गंवाने वाले पिडीत परिवार तो इन आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग कर ही रहे है इनके साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इन अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।खाचरियावास ने कहा कि आतंकीयों ने इंसानियत की हत्या कि थी और इस तरह के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि ये एक उदारण इस तरह के अपराधों में लिप्त लोगों को मिले दरअसल बूधवार को इस मामले में अतिंम फैसला आने जा रहा है जिसमें बम धमाकें के चार आरोपियों शहबाज हुसैन, महोम्मद सैफ, महोम्मद सरवर आजमी, सैफूर्ररहमान, सलमान को सजा का फैसला होगा तो इस इसमें मामले मे अब भी तीन आरोपी साजिद बडा,महोम्मद खालिद,शादाब उर्फ मलिक फरार है तो तीन आरोपी आरिज उर्फ जूनैद ,असदूल्ला अख्तर और अहमद सिददी तिहाड जेल में बंद है तो वहीं महोम्म्द आतिफ और सजिद छोटा की मौत हो चुकी है।
बाइट प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री राजस्थान सरकार Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.