ETV Bharat / state

जयपुरः शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी श्रद्धांजलि - शहीद राजीव सिंह

शाहपुरा के निकट लुहाकना गांव में शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. मूर्ति अनावरण समारोह में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि देश के हर युवा को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए.

शहीद राजीव सिंह, martyr rajiv Singh
शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:10 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). लुहाकना गांव में शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. मूर्ति अनावरण समारोह में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की. इस दौरान सेना के जवानों ने सलामी देकर शहीद राजीव सिंह को श्रद्धांजलि दी.

शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह

समारोह के दौरान शहीद राजीव सिंह की वीरांगना और मां जैसे ही श्रद्धांजलि देने पहुंची तो वे प्रतिमा से लिपट कर फूट-फूट कर बिलखने लगी. यह दृश्य देखकर समारोह स्थल पर मौजूद हर किसी की आंखे नम हो.

पढ़ेंः सलमान खान के खिलाफ झूठा शपथ पत्र पेश करने मामले में सुनवाई पूरी, 11 फरवरी को आएगा फैसला

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है. यहां के वीर सपूतों ने देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी है.

शहीद राजीव सिंह की शहादत पर हम सभी को गर्व है. देश के हर युवा को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए. विधायक इंद्रराज गुर्जर ने कहा कि शहीद राजीव की शहादत युवाओं को प्रेरणा देती है. हमे गर्व है कि इस गांव के प्रत्येक घर में सैनिक है और देश सेवा में अग्रणी रहते है.

विधायक इंद्रराज गुर्जर ने परिवहन मंत्री खाचरियावास से ग्रामीण बस सेवा चालू करने की बात कही ताकि ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा मिल सके. इस पर मंत्री खाचरियावास ने बस सेवा चालू करने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व भाबरु गांव से लुहाकना तक युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली, जिसमें देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. रैली के दौरान युवा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए चल रहे थे. समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.

शाहपुरा (जयपुर). लुहाकना गांव में शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. मूर्ति अनावरण समारोह में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की. इस दौरान सेना के जवानों ने सलामी देकर शहीद राजीव सिंह को श्रद्धांजलि दी.

शहीद राजीव सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह

समारोह के दौरान शहीद राजीव सिंह की वीरांगना और मां जैसे ही श्रद्धांजलि देने पहुंची तो वे प्रतिमा से लिपट कर फूट-फूट कर बिलखने लगी. यह दृश्य देखकर समारोह स्थल पर मौजूद हर किसी की आंखे नम हो.

पढ़ेंः सलमान खान के खिलाफ झूठा शपथ पत्र पेश करने मामले में सुनवाई पूरी, 11 फरवरी को आएगा फैसला

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है. यहां के वीर सपूतों ने देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी है.

शहीद राजीव सिंह की शहादत पर हम सभी को गर्व है. देश के हर युवा को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए. विधायक इंद्रराज गुर्जर ने कहा कि शहीद राजीव की शहादत युवाओं को प्रेरणा देती है. हमे गर्व है कि इस गांव के प्रत्येक घर में सैनिक है और देश सेवा में अग्रणी रहते है.

विधायक इंद्रराज गुर्जर ने परिवहन मंत्री खाचरियावास से ग्रामीण बस सेवा चालू करने की बात कही ताकि ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा मिल सके. इस पर मंत्री खाचरियावास ने बस सेवा चालू करने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व भाबरु गांव से लुहाकना तक युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली, जिसमें देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. रैली के दौरान युवा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए चल रहे थे. समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.