जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और उनके नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में भाजपा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में आईटी रेट के दौरान मिले करोड़ों रुपए के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से स्पष्टीकरण देने की मांग की है.
बता दें, जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह मांग की. इस दौरान जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस का नाम अब झूठ और लूट बन चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार आते ही जनता की लूट शुरू हो गई है और इसका सबूत आईटी रेड के दौरान मिल चुका है.
जावड़ेकर ने बताया कि इस पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच होना चाहिए, क्योंकि इसमें गिरफ्तार लोगों के पास जो डायरी मिली है उसमें 280 करोड़ रुपए का लेन-देन का हिसाब है.